संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद जुआ अड्डा गरियाबंद पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल गरियाबंद जुआ अड्डा पर छापा मारा। गरियाबंद के एक राईस मील में गुल (गोटी) पर बड़ा दांव लगा रहे 8 खिलाड़ी गिरफ्तार। 25 हजार जप्त पढ़े पूरी ख़बर।
गरियाबंद। जहाँ एक तरफ लोग शेयर बाजार में पैसा लगाकर भविष्य संवारने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं गरियाबंद में कुछ दूरदर्शी निवेशक एक राईस मील के परिसर को ही वैकल्पिक स्टॉक एक्सचेंज बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। पुलिस कप्तान निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई ने इस सीक्रेट कैसीनो का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस राईस मील के शांत परिसर में, अर्थशास्त्र के नए सिद्धांत लिखे जा रहे हैं। यहाँ गुल (गोटी) नामक एक अत्यंत जटिल और उच्च-तकनीक वाले खेल पर लाखों का दांव लग रहा था।

गरियाबंद जुआ अड्डा पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक और 8 धुरंधर ढेर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर और अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने अपनी टीम के साथ इस इन्वेस्टमेंट हब पर धावा बोल दिया। पुलिस ने मौके पर 8 दिग्गज खिलाड़ियों को रंगे हाथ पकड़ा, जो अंकों और प्रतीकात्मक चिन्हों के इस जटिल खेल में महारत हासिल करने का प्रयास कर रहे थे। ये सभी लोग गरियाबंद के ही प्रतिष्ठित वार्डों और घरों के निवासी निकले ।
बड़ा इन्वेस्टमेंट हुआ जप्त 25 हजार कैश और 6 मोटर सायकल!
पुलिस ने मौके से जो टर्नओवर बरामद किया है, वह चौंकाने वाला है। इन हाई-प्रोफाइल जुआरियों के कब्जे से:
- नगदी: 25 हजार रुपये (शायद टेबल पर बची चिल्लर राशि)
- तकनीकी उपकरण: 08 नग मोबाईल (संभवतः अंतरराष्ट्रीय जुआ बाजारों से संपर्क साधने के लिए)
- लक्ज़री वाहन: 06 नग मोटर सायकल (इस बड़े सिंडिकेट के सीईओ के आने-जाने के लिए)
- खेल का सामान: गुल (गोटी)
पुलिस ने कुल 25 हजार रुपये का जुमला जब्त कर इन फाइनेंस एक्सपर्ट्स के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
ये हैं गुल्लक क्लब के 8 सितारे
पुलिस की इस कार्रवाई में पकड़े गए इन निवेशकों की सूची इस प्रकार है:
- शबीर खान पिता सरीफ खान (उम्र 40)
- सोनू मेमन (उम्र 33)
- सहदाव अली (उम्र 50)
- मोहम्मद युसुफ पिता अब्दुल सरकार (उम्र 50)
- इस्माईल मेमन पिता अब्दुल गफ्फर (उम्र 40)
- जावेद खान पिता सकील खान (उम्र 42)
- मो. आसीफ मेमन पिता रफीक मेमन (उम्र 47)
- अफताब पिता फारूक मेमन (उम्र 34)
8 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी
पुलिस ने सभी 8 आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 (क) के तहत विधिवत कार्यवाही की है। उसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।