गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र लापरवाही, दवा का नया फॉर्मूला डिग्री नहीं, बस हिम्मत चाहिए ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र जिले के कौंदकेरा स्वास्थ्य केंद्र में बिना डिग्री युवती द्वारा मरीजों को दवाई बांटने का वीडियो वायरल। फार्मेसिस्ट की गैरमौजूदगी में हुई बड़ी लापरवाही पर BMO ने जांच और कार्रवाई की बात कही।


गरियाबंद कहते हैं डॉक्टर बनने के लिए सालों की पढ़ाई, इंटर्नशिप और डिग्री चाहिए, लेकिन गरियाबंद के कौंदकेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में शायद नई परिभाषा लिखी जा रही है। यहां बिना किसी मेडिकल डिग्री वाली एक युवती खुलेआम मरीजों को दवाई बांटते नजर आई। जी हां, नाम है भावना निषाद जिन्हें जीवन दीप समिति ने अस्पताल में रखरखाव सहयोगी के रूप में नियुक्त किया है, लेकिन वीडियो में वे सीधे फार्मेसी डेस्क पर बैठकर दवाइयां थमा रही हैं। अब असली फार्मेसिस्ट, भावना चंद्राकर मैडम तो उस वक्त नदारद थीं। तो सोचिए जब असली वाले भावना अनुपस्थित हों, तो नकली वाले भावना मंच संभाल लें, तो इसे स्वास्थ्य सेवा में क्रांति कहें या जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़?

गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र

गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र लापरवाही बिना डिग्री के मेडिकल मास्टरक्लास

सोचिए, अगर दवा के पैकेट पर लिखा होता Use Only Under Medical Supervision तो यहां लिखना पड़ेगा Use Only Under Non-Medical Supervision.आखिर मरीजों की जान से बड़ा प्रयोगशाला और क्या हो सकता है?

इस पर चिकित्सक डॉ. विद्यावती बंजारे ने कहा,

यह गंभीर लापरवाही है, फार्मेसिस्ट के बिना मरीजों को दवा देना नियमों के खिलाफ है।

वहीं BMO राजिम डॉ. हिरौंदीय ने साफ कहा,

फार्मेसिस्ट की मौजूदगी में सहयोग करना ठीक है, लेकिन उनके गैर मौजूदगी में दवा बांटना जांच का विषय है। कार्यवाही होगी।

यूट्यूब वाले डॉक्टर कब तक जिंदगी से खिलवाड़

अगर ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही अस्पतालों में डिग्री वॉले स्टाफ की जगह यूट्यूब हेल्थ टिप्स पढ़े हुए लोग नजर आएंगे। नुस्खे भी मिलेंगे सर्दी-जुकाम में पुदीना, और बुखार में अदरक-नींबू चाय । लेकिन सवाल बड़ा है । क्या मरीजों की जान इस तरह के प्रयोगों पर छोड़ी जा सकती है? जब डिग्रीधारी फार्मेसिस्ट अनुपस्थित हों और दवा बांटने का जिम्मा सहयोगी स्टाफ उठा ले, तो लापरवाही नहीं, यह तो जानलेवा मज़ाक है।अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस वायरल वीडियो के बाद सिर्फ जांच की फाइल खोलेगा या वाकई कड़ी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें … गरियाबंद में मंडी के सामने मिला अज्ञात शव, शहर में मची सनसनी ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!