गरियाबंद मड़ाई मेला 2025: प्रशासन ने जारी किया पार्किंग प्लान, गलत पार्किंग पर होगी सख्त कार्रवाई!

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद, 27 फरवरी 2025। गरियाबंद मड़ाई मेला 2025 का भव्य आयोजन 28 फरवरी से गांधी मैदान में होने जा रहा है। इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष पार्किंग प्लान जारी किया है। यदि किसी ने गलत पार्किंग की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गरियाबंद मड़ाई मेला पार्किंग प्लान 2025:

➡ राजिम मार्ग से आने वाले वाहन मिनी स्टेडियम में पार्क होंगे।
➡ छुरा मार्ग से आने वाले वाहन गोपाला प्लाट में खड़े होंगे।
➡ देवभोग मार्ग से आने वाले वाहन कृषि उपज मंडी और मणि कंचन केंद्र में पार्क होंगे।
➡ पारागांव मार्ग से आने वाले वाहन क्रीड़ा परिसर के पास खड़े होंगे।
➡ सढ़ौली मार्ग से आने वाले वाहन किसान राइस मिल में पार्क होंगे।

गलत पार्किंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

गरियाबंद ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी वाहन को मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्र या प्रतिबंधित क्षेत्रों में पार्क किया गया, तो वाहन जब्त किया जा सकता है और वाहन मालिक को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

मड़ाई मेले का मजा लें, ट्रैफिक में फंसने से बचें!

हर बार गरियाबंद मड़ाई मेले में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यातायात जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। इस बार प्रशासन ने पहले से ही यातायात प्रबंधन को सख्त किया है ताकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

👉 गरियाबंद मड़ाई मेला 2025 का आनंद लेने आ रहे हैं? तो अपनी गाड़ी सही जगह पार्क करें और मेला घूमने का मजा लें, वरना गलत पार्किंग से भारी जुर्माना झेलना पड़ सकता है

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!