हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद सट्टा बाजार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गरियाबंद: सट्टा के खेल में अब बड़े नाम फंसने लगे हैं! गरियाबंद पुलिस ने इस बार एक पंच-पति को सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। मामला इंदागांव थाना क्षेत्र के ग्राम खोखमा (धुर्वागुड़ी) का है, जहां सट्टा के खेल का संचालन गांव के ही पंच हरदू राम नायक (उम्र 62) कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नाला पुल के पास सट्टा पट्टी का अवैध धंधा चल रहा है, जिसके बाद एसपी निखिल राखेचा के निर्देश पर एसडीओपी विकास पाटले की टीम ने छापा मारा।

1450 रुपये की सट्टा पट्टी और नगदी जब्त
पुलिस टीम ने मौके से 1450 रुपये की अंकित सट्टा पट्टी और 1450 रुपये नगद बरामद किए। पकड़े गए आरोपी पर जुआ अधिनियम की धारा 6 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
‘नंबर बदलो, पैसा बढ़ाओ’ – लालच का खेल
हरदू राम नायक गांव में भोले-भाले लोगों को ‘कम पैसों में ज्यादा कमाने’ का लालच देकर इस धंधे में खींच रहा था। ग्रामीणों की मेहनत की कमाई को अंकों की बाजीगरी में लूटने का यह खेल लंबे समय से चल रहा था।
पुलिस की सख्ती से हिली सट्टा मंडी!
गरियाबंद जिले में अवैध सट्टा, जुआ और शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के आदेश पर अब टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जहां आम जनता अवैध गतिविधियों की शिकायत कर सकती है। प्रशासन का दावा है कि जिले को नशा और जुए से मुक्त करने के लिए ‘नया सवेरा’ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
अब जनता भी बोलेगी- ‘सट्टा बंद करो’!
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने हाल ही में कोयबा ग्राम जन समस्या शिविर में भी नशामुक्ति केंद्र की जरूरत पर जोर दिया था। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास अवैध सट्टा-जुए की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समाज को इस अपराध से बचाया जा सके।