गरियाबंद में बाइक चोरों का अनोखा तरीका हुआ फेल, सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने किया दो मामलों का पर्दाफाश,आरोपी को भेजा जेल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद

गरियाबंद। जिले में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए गरियाबंद पुलिस ने वाहन चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। चोरों ने वाहन के पुराने लॉक को दूसरी चाबियों से खोलने की तकनीक अपनाई थी। लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी और साइबर सेल की नजरों में उनकी यह चालाकी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी। पुलिस ने चोरी की गई दोनों बाइक बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है।

चोरी का अनोखा तरीका


पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पुराने लॉक वाले वाहनों को निशाना बनाते थे। वे सामान्य चाबियों का इस्तेमाल कर लॉक खोलने और बाइक चुराने में माहिर थे। चोरी के बाद वे वाहनों को दूरस्थ इलाकों में ले जाकर बेचने की योजना बनाते थे।

घटनाओं का विवरण


पहली घटना 6 नवंबर की है, जब जिला अस्पताल गरियाबंद से एक बाइक चोरी हुई थी। दूसरी घटना 22 नवंबर को छुरा रोड स्थित जनता बूट हाउस के बाहर घटी, जहां से बाइक गायब हो गई थी।

पुलिस की कामयाबी


आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चोरी की गई दोनों बाइक बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है, जिसे किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया, जबकि दूसरे आरोपी मोहन निषाद, निवासी ग्राम पाथर मोहन्दा, को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस का अलर्ट


गरियाबंद पुलिस ने वाहन मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे पुराने लॉक वाले वाहनों को अपडेट करें और सतर्कता बरतें। पुलिस ने यह भी अपील की कि वाहन पार्किंग के दौरान सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दें।

नागरिकों से सहयोग की अपील


इस मामले में थाना प्रभारी ओ.पी. यादव ने नागरिकों से सहयोग की अपील की और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!