गरियाबंद 17 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, देवभोग थाना क्षेत्र में उड़ीसा बॉर्डर पर 17 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को धरदबोचा। जानिए कैसे चली पुलिस की तेज कार्रवाई।
गरियाबंद, छत्तीसगढ़। जिले में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के निर्देश मिलते ही देवभोग पुलिस ने शनिवार, 27 अप्रैल 2025 को बड़ी कामयाबी हासिल की। उड़ीसा बॉर्डर से छत्तीसगढ़ में घुसने की कोशिश कर रहे दो तस्करों को खुटगांव चेकपोस्ट पर धर दबोचा गया।

17 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
17 किलो गांजा के साथ दो तस्कर देवभोग बॉर्डर पर धरे गए
थाना प्रभारी देवभोग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नियमित चेकिंग के दौरान लाल रंग की हीरो सीडी डीलक्स बाइक (क्रमांक CG 23 N 2083) को रोका। बाइक पर सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ में गोलमोल जवाब मिलने पर शक गहराया। जब उनकी तलाशी ली गई तो सफेद बोरी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
कुल 17 किलो गांजा और बाइक जब्त
चेकिंग के दौरान आरोपियों के पास से कुल 17 किलो गांजा (कीमत लगभग 1,70,000 रुपये) और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत 30,000 रुपये) जब्त की गई। कुल जप्ती रकम लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
कमलेश पात्र, पिता विद्याधर पात्र, उम्र 40 वर्ष, निवासी डूमरबहाल, थाना देवभोग।
नुरर्प लाल नागेश, पिता पदुसिंह नागेश, उम्र 27 वर्ष, निवासी कोसमकानी, थाना देवभोग।
गरियाबंद पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की इस सतर्कता की सराहना की है और जिले भर में ऐसे ही मुहिम जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
और भी खबरें देखे …..मैनपुर बिजली संकट