रिपोर्टर पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद पुलिस का ऑपरेशन 27 लाख की बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है. देवभोग और अमलीपदर के 4 मामलों में उड़ीसा के अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार. 96 मोबाइल, सोना चांदी और कैश बरामद एक आरोपी फरार ।
गरियाबंद: गरियाबंद पुलिस ने इस बार चोरों को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को बहुत शातिर समझता था. देवभोग और अमलीपदर थाना क्षेत्रों में हुई 4 बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरों से कुल 27 लाख 42 हजार 520 रुपये का माल बरामद हुआ है, जिसमें 96 मोबाइल, सोने चांदी के ढेर सारे जेवर, 57 हजार कैश और चोरी में इस्तेमाल की गई एक ब्रेजा कार भी शामिल है.

27 लाख के माल पर शातिर चोरों का सपना चकनाचूर कैसे शातिर चोरों के प्लान पर फिरा पानी
यह सारा खेल 14 अक्टूबर की रात को शुरू हुआ. चोरों ने अमलीपदर बस स्टैंड के पास एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी की और 73 मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा लिए. चोरों को लगा कि वे आसानी से बच निकलेंगे, लेकिन उन्हें गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम का अंदाजा नहीं था.
पुलिस का ट्रैप और उड़ीसा तक पीछा
मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने तत्काल एक टीम का गठन किया । मैनपुर एसडीओपी विकास पाटले के नेतृत्व में देवभोग थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह और अमलीपदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम की एक स्पेशल टीम बनाई गई. टीम ने सिर्फ गरियाबंद में ही नहीं, बल्कि चोरों का पीछा करते हुए चांदाहाण्डी (उड़ीसा) और परसदा (रायपुर) तक दबिश दी.
एक हीरो पकड़ाया और खुल गई पूरी कुंडली
पुलिस के हत्थे चढ़ा सूरज बारिक (21 वर्ष), जो उड़ीसा का रहने वाला है, पूछताछ में ज्यादा देर हीरो नहीं बन सका. उसने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल किया, बल्कि अपने 5 और साथियों के नाम भी उगल दिए. उसने बताया कि वे उड़ीसा में भी चोरी की वारदातों में सक्रिय थे.
माल खपाने का फुलप्रूफ प्लान भी हुआ फेल
इन स्मार्ट चोरों ने चोरी का माल खपाने का भी पूरा इंतजाम कर रखा था. 96 मोबाइल (कीमत 12.10 लाख) तो सूरज के घर से ही बरामद हो गए. लेकिन सोने चांदी के जेवर (कीमत 8.45 लाख) और 57 हजार कैश, उन्होंने रायपुर के परसदा में अपने परिचित प्रीत मिस्त्री और दीप मिस्त्री को ठिकाने लगाने के लिए दिए थे. पुलिस ने रायपुर में दबिश दी, जहाँ से प्रीत मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया और सारा सोना चांदी व नकदी बरामद की गई. उसका पति दीप मिस्त्री फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
चोरों का खजाना जब्त क्या क्या हुआ बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से कुल 27.42 लाख का माल जब्त किया है. इसमें 96 नग मोबाईल कीमती 12 लाख 10 हजार 400 रुपये, 43.4 ग्राम सोने के आभूषण, 2.109 किलो चांदी के जेवर व मूर्तियां, और 57 हजार रुपये नकद शामिल हैं. इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल की गई एक मारुति ब्रेजा कार (कीमत 6 लाख) और एक हीरो पैशन प्रो बाइक (कीमत 30 हजार) भी जब्त की गई है.
ये हैं शातिर गिरोह के गिरफ्तार सदस्य
पुलिस ने इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इनमें भुवनेश्वर बारिक, लिंगराज नेताम, भूपेंद्र नेताम, सूरज बारिक, और देवाशीष राउत (सभी निवासी उड़ीसा) शामिल हैं. इनके साथ ही चोरी का माल खपाने में मदद करने वाली प्रीत मिस्त्री (निवासी रायपुर) को भी गिरफ्तार किया गया है ।
यह भी पढ़ें ..