गरियाबंद सैनिक स्कूल विवाद डीईओ साहब की एक भूल और जिले का भविष्य गोल स्कूल की फाइल बंद करने पर शिक्षा विभाग पर बरसे स्थानीय जनप्रतिनिधि ।

Sangani

By Sangani

गरियाबंद सैनिक स्कूल विवाद को लेकर DEO की बड़ी लापरवाही पर मचा बवाल विधायक रोहित साहू गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव और भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने अधिकारी को घेरा अधिकारी ने मानी अपनी गलती जानें पूरी खबर विस्तार से पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद गरियाबंद जिले में कृषि महाविद्यालय को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं कि सैनिक स्कूल को लेकर हुए बड़े खुलासे ने जिले में बवाल मचा दिया है जिले का शिक्षा विभाग इसका केंद्र बन गया है में और डीईओ साहब की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है जिस सैनिक स्कूल के लिए गरियाबंद की जनता 13 साल से तरस रही थी उसे जिला शिक्षा अधिकारी DEO ने अपनी एक कलम से लगभग दफन ही कर दिया था इसको लेकर अब भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मोर्चा खोल दिया है

गरियाबंद सैनिक स्कूल विवाद

डीईओ द्वारा जारी किया गया पहला लेटर

गरियाबंद सैनिक स्कूल विवाद जाने क्या है पूरा मामला

गरियाबंद में सैनिक स्कूल की स्वीकृति के बावजूद जमीन उपलब्ध नहीं होने की गलत रिपोर्ट भेजने पर बवाल मच गया है। राजिम विधायक रोहित साहू ने अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को अंधेरे में रखने पर नाराजगी जताई है, तो गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव ने भी इस कार्यशैली की निंदा की। वहीं भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने DEO को जूतों की माला पहनाकर गधे पर घुमाने का तीखा बयान दिया है। चौतरफा घिरने के बाद DEO ने अपनी गलती स्वीकारते हुए इसे ‘ऑफिस की चूक‘ बताया और अब फिंगेश्वर में जमीन की तलाश शुरू कर दी है।

विवाद बढ़ने के बाद जारी किया गया लैटर

सैनिक स्कूल फाइल तारीख दर तारीख लापरवाही का कच्चा चिट्ठा

17 नवंबर 2025 राजधानी से आया बुलावा

  • विवरण संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने गरियाबंद DEO को स्मरण पत्र (क्रमांक 6971) भेजा।
  • मांग नवीन सैनिक स्कूल के लिए उपयुक्त भूमि, भवन, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का तत्काल प्रस्ताव मांगा गया।

11 दिसंबर 2025 DEO का नकारात्मक जवाब

  • विवरण DEO गरियाबंद ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को पत्र लिखा।
  • जवाब जिले में कोई जमीन या सुविधा चिन्हित नहीं है, इसलिए वर्तमान में सैनिक स्कूल का प्रस्ताव तैयार करना संभव नहीं है।

12 से 28 दिसंबर 2025 भारी जनाक्रोश और घेराबंदी

  • विवरण जनप्रतिनिधियों को जानकारी मिलते ही बवाल शुरू हुआ।
  • मोर्चा विधायक रोहित साहू गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव ने भेदभाव और मुरलीधर सिन्हा ने गधे की सवारी वाला बयान देकर विभाग की चूलें हिला दीं।

29 दिसंबर 2025 दबाव में जागी विभाग की नींद

  • विवरण बवाल के 18 दिन बाद DEO ने अपनी रिपोर्ट बदली।
  • कार्रवाई राजिम SDM को ग्राम पीपल खेड़ी (फिंगेश्वर) में भूमि सत्यापन के लिए नया पत्राचार शुरू किया गया।

05जनवरी 2026 गलती’ का सार्वजनिक कबूलनामा

  • विवरण फोन पर चर्चा के दौरान DEO ने आधिकारिक तौर पर माना।
  • स्वीकारोक्ति ऑफिस से बड़ी चूक हुई है पत्र में यह लिखना भूल गए थे कि जमीन मिलते ही प्रस्ताव भेज देंगे।

रोहित साहू अंधेरे में रखकर विकास रोकना अपराध है

राजिम विधायक रोहित साहू ने DEO को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हमारे पास ज़मीन की कोई कमी नहीं है मैंने खुद इसके लिए पत्राचार किया था अधिकारी ने हमें अंधेरे में रखकर ऊपर यह रिपोर्ट कैसे भेज दी कि जगह नहीं है यह गरियाबंद के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

रिखी राम यादव अध्यक्ष नगर पालिका

गरियाबंद जनता की मेहनत पर पानी फेर रहे अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष ने तीखा प्रहार करते हुए कहा हम जनप्रतिनिधि एड़ी चोटी का जोर लगाकर दिल्ली रायपुर से योजनाएं लाते है और यहाँ बैठे अधिकारी अपनी सुस्ती से उस पर पानी फेर देते हैं क्या इन्हें जनता की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है

मुरलीधर सिन्हा फायर ब्रांड भाजपा नेता गधे पर बिठाकर नगर घुमाना ही एकमात्र इलाज

अपने चिर परिचित अंदाज में मुरलीधर सिन्हा ने सबसे कड़ा बयान जारी किया उन्होंने कहा सैनिक स्कूल गरियाबंद के लिए दुर्लभ उपहार है जिस अधिकारी ने झूठ बोलकर इसे रोकने की कोशिश की उसे जूतों की माला पहनानी चाहिए और गधे पर बिठाकर पूरे गरियाबंद नगर में घुमाना चाहिए तभी ऐसे लापरवाह अधिकारियों की बुद्धि ठिकाने आएगी

पूरा काण्ड एक लाइन की कीमत तुम क्या जानो DEO बाबू

मामला यह है कि रायपुर से जब सैनिक स्कूल का प्रस्ताव माँगा गया तो DEO साहब ने 11 दिसंबर को जवाब दिया कि गरियाबंद में न ज़मीन है न बिजली पानी इसलिए प्रस्ताव नहीं भेज सकते जब नेताओं का डंडा चला और बवाल बढ़ा तो साहब 18 दिन बाद कुंभकर्णी नींद से जागे और आनन फानन में फिंगेश्वर के पीपरछेड़ी में जमीन तलाशने का लेटर जारी किया

DEO का मासूम कबूलनामा फॉर्मेट नहीं था तो गलती हो गई

जब इस घोर लापरवाही पर जब पैरी टाईम्स ने DEO से सवाल हुआ तो उनका जवाब किसी कॉमेडी फिल्म जैसा था उन्होंने कहा मुझसे और मेरे ऑफिस से गलती हुई है पत्र में मैं एक लाइन लिखना भूल गया था कि ज़मीन मिलते ही प्रस्ताव भेजेंगे दरअसल इसका कोई सही फॉर्मेट प्रारूप हमारे पास नहीं था कमाल है साहब गरियाबंद के भविष्य का फैसला करने चले हैं और कह रहे हैं कि फॉर्मेट नहीं था क्या गरियाबंद की जनता की उम्मीदें भी आपके किसी फॉर्मेट की मोहताज हैं

गरियाबंद की जनता अब चुप नहीं रहेगी

विधायक रोहित साहू रिखी यादव और मुरलीधर सिन्हा के कड़े रुख ने फिलहाल सैनिक स्कूल की फाइल को पुनर्जीवित कर दिया है लेकिन सवाल यह है कि क्या गलती हो गई बोलकर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं गरियाबंद अब जाग चुका है

यह भी पढ़ें..जल जीवन मिशन में कमीशनराज का गंदा खेल 11 प्रतिशत के चक्कर में फंसा इंजीनियर SDO का रिश्वत लेते वीडियो वायरल ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!