हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद चोरी फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुकानों से तेल, चावल और नकदी चोरी करने वाले एक बालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार। चोरी की रकम से शराब और विलासिता की शौपिंग!
गरियाबंद/फिंगेश्वर कभी आपने चोरों की पसंद पर गौर किया है? यहां चोरी सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं रही अब टीपा तेल और शुभम चांवल भी लिस्ट में शामिल हो गए हैं । फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया इतना refined taste

गारियाबंद चोरी
गरियाबंद चोरी जब नकदी के साथ मनभावन तेल और शुभम चावल भी ले उड़े चोर
मामला 25 जुलाई की रात का है। देवगांव निवासी नारायण साहू अपनी किराना दुकान बंद कर चैन से सोए थे। सुबह उठे तो न चैन रहा न ताले 25 हजार रुपये गल्ले से, 1.5 लाख अलमारी से, ऊपर से 2 टीपा तेल और 4 पैकेट चावल भी गायब,वहीं बोरसी गांव के श्रीराम देवांगन की होटल से भी 80 हजार कैश ऐसे उड़ गया जैसे छुट्टियों में रिश्तेदार ।
और फिर जांच के दौरान पुलिस का शक निकला सही
पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध क्रमांक 233/2025 और 241/2025 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली और संदिग्ध विलासिता पर नजर रखी मुखबिर की सूचना पर बोरसी के 18 वर्षीय मिथलेश निषाद और एक विधि से संघर्षरत बालक पर शक गहराया जब पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो इन्होंने खुद ही बता दिया कि हां साब, तेल-चावल भी हम ही ले गए थे । शायद ये मोर मर्चेंट ऑफ फिंगेश्वर बनने का सपना देख रहे थे।
जप्ती विवरण:
65 हजार कैश
1 टीपा मनभावन तेल
1 पैकेट शुभम HMT चावल
पुलिस ने दोनों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार दोनों पर पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं।
सीसी टीवी जरूर अपडेट रखिए ।
Pairi Times 24×7 की राय जब चोरों की पसंद भी ब्रांडेड हो, तो समझ लीजिए अपराध का भी अपडेट हो चुका है । अगर आप सोच रहे हैं कि अगला निशाना किसका हो सकता है, तो अपने चावल–तेल को लॉकर में रखें और दुकान का CCTV जरूर अपडेट करें। फिंगेश्वर में चोर अब सिर्फ चिल्लर नहीं च्वाइस भी देखते हैं!
यह भी पढ़ें… शिक्षक आंदोलन रायपुर संभाग में शिक्षकों का प्रमोशन होल्ड पर 1 सितंबर को जेडी ऑफिस का होगा घेराव ।