गरियाबंद जल क्रांति खेतों में फावड़ा हाथ में फोन,चिखली ने जल क्रांति का तरीका बदला,जनभागीदारी कप की तैयारी तेज ।

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद जल क्रांति खेतों में फावड़ा हाथ में फोन चिखली में वाटरशेड महोत्सव 2025 में PMKSY ने जल संरक्षण को दिया डिजिटल मोड़ जानिए कैसे रील बनाकर 50 हजार जीत सकते हैं और जनभागीदारी कप 2026 में हिस्सा ले सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो बाथरूम में नल खुला छोड़कर, जल संकट पर ज्ञान देते हैं ? अगर हाँ, तो ज़रा रुकिए.. क्योंकि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चिखली ग्राम में, सरकारी मशीनरी और ग्रामीणों ने मिलकर यह मान लिया है कि पानी की कमी एक गंभीर समस्या है और अब इसे पानी की पाठशाला और सोशल मीडिया रील्स से ठीक किया जाएगा ।

​जी हाँ भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) जलग्रहण विकास इकाई 2.0 के तहत, दिनांक 28 नवंबर 2025 को चिखली में वॉटरशेड महोत्सव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

गरियाबंद जल क्रांति खेतों में फावड़ा हाथ में फोन सरकारी ज्ञान और देसी जागरण

​महोत्सव का एजेंडा देखकर लगता है कि प्रशासन अब जनता की नब्ज पकड़ चुका है यानी थोड़ा मनोरंजन, थोड़ा ज्ञान, और ढेर सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी सुबह-सुबह जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पानी की पाठशाला लगी, जहाँ ग्रा.कृ.वि.अ. जशपाल साहू ने इतनी महत्वपूर्ण जानकारी दी कि उम्मीद है अब गांव वाले जल की एक-एक बूँद के लिए नहीं लड़ेंगे, बल्कि उसे बचाएंगे। इसके साथ ही, प्रभातफेरी, रंगोली, चित्रकला और गोठान में श्रमदान कर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम भी हुए क्योंकि, भाई जल संरक्षण तभी पूरा होता है जब सेल्फी लेते वक्त बैकग्राउंड में एक पौधा भी हो ।

जनप्रतिनिधियों ने बड़े उत्साह से कार्यों की सराहना की और जल संरक्षण पर उद्बोधन दिए ठीक वैसे ही जैसे हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम में होता है। लेकिन इस बार का एजेंडा थोड़ा डिजिटल है ।

रील बनाओ,50 हज़ार कमाओ सोशल मीडिया कॉम्पीटीशन का आगाज़

​वाटरशेड महोत्सव का सबसे कूल फीचर रहा,जनभागीदारी कप 2026 और सोशल मीडिया कॉम्पीटीशन का ऐलान ​परियोजना अधिकारी गिरिराज वर्मा और दिलीप कुंजाम ने घोषणा की कि अब जल संरक्षण सिर्फ जमीन पर नहीं, बल्कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी होगा!

टास्क बहुत सिंपल है (लेकिन प्राइज़ 50 हजार है )

​1.क्या करें PMKSY के तहत बने चेकडेम, स्टॉपडेम, तालाब, या ट्रेंच की फोटो/रील्स (30-60 सेकंड) बनाएं।

2.अपलोड करें सोशल मीडिया पर लाभों को दर्शाते हुए हैशटैग #WatershedMahotsav2025 के साथ अपलोड करें।

3.पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ रील्स को 50 हजार और सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ को 1 हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा।

रील का जमाना लेकिन जागरुकता भी तो जगाना है

​देखिए, सरकार भी समझती है कि आज की युवा पीढ़ी पानी बचाने से ज्यादा, रील बनाने में रुचि रखती है। तो क्यों न रचनात्मकता और रीच को ही जल संरक्षण का हथियार बना दिया जाए सभापति गणेश ध्रुव, सरपंच सरिता शेखर ध्रुव, मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा समेत सभी डिजिटल जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का समापन लोकिता देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

​चिखली ने साबित कर दिया है कि अगर देश में जल संकट को हल करना है, तो हमें मिट्टी में फावड़ा चलाने के साथ-साथ, सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर भी बढ़ाना पड़ेगा

यह भी पढ़ें… गरियाबंद के इस ब्लाक में तहसीदार के खिलाफ़ भाजपा मंडल ने खोला मोर्चा, किसानों से धान के एवज में वसूली का लगाया आरोप ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!