हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
TRAFFIC JAM PROBLEM गरियाबंद की संकरी सड़कों और ट्रैफिक जाम से आमजन परेशान हैं। अब गरियाबंद व्यापारी संघ ने इसके लिए मोर्चा खोलते हुए सांसद से मांग रखी है कि बायपास रोड को जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर पहले मोड़ दिया जाए, जिससे बड़े वाहनों का प्रवेश रोका जा सके और शहर को राहत मिले
गरियाबंद जिला मुख्यालय की संकरी गलियों और तंग सड़कों पर हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। भारी वाहनों की आवाजाही से धूल, शोर और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि अब जनरल व्यापारी कल्याण संघ गरियाबंद ने सरकार से मांग की है कि तिरंगा चौक से कोमाखान तक बनने वाली आ बायपास रोड को शहर से 2 किलोमीटर पहले ही मोड़ दिया जाए, ताकि बड़े वाहन मुख्यालय में प्रवेश न कर पाएं।

TRAFFIC JAM PROBLEM
TRAFFIC JAM PROBLEM सालों से नहीं बन पाया बायपास ?
व्यापारी संघ का कहना है कि मौजूदा हालात में न तो आम लोग आराम से चल पा रहे हैं और न ही व्यापारी सुचारू रूप से कारोबार कर पा रहे हैं। स्थिति यह है कि जाम में फंसी एंबुलेंस तक समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रही। मुख्यालय में एक भी बायपास नहीं होने के चलते कई बार बड़ा जाम लग जाता हैं।

व्यापारियों को सता रही भविष्य की चिंता
व्यापारी संघ का मानना है कि अगर अभी कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले वर्षों में स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाएगी।
आबादी और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बिना बायपास के आने वाले दिनों में हर गली-कूचे में ट्रक और ट्रैक्टर फंसने की नौबत आ सकती है।
सड़क हादसों और स्वास्थ्य संबंधी खतरों (धूल व प्रदूषण से) का खतरा दोगुना बढ़ सकता है।
समाधान की उम्मीद…
फिलहाल, नगरवासी और व्यापारी दोनों ही जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।बायपास की मांग को लेकर अब लोगों में चर्चा तेज हो गई है।सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन और सरकार इस मुद्दे को कितनी प्राथमिकता देती है।
यह भी पढ़ें …. धर्म नगरी राजिम में बिरयानी विवाद पार्षदों ने उठाई धार्मिक प्रतिष्ठा बचाने की तलवार ।