गरियाबंद में 11 बजे होगा बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण, ऑटोमैटिक हथियारों के साथ डालेंगे हथियार – SP निखिल राखेचा ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद | छत्तीसगढ़ में नक्सली आत्मसमर्पण की बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सुबह 11:00 बजे गरियाबंद पुलिस लाइन में तीन कुख्यात नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। ये सभी ऑटोमैटिक हथियारों से लैस रहे हैं और कई संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। इसकी पुष्टि गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (SP) निखिल राखेचा ने की है।

20 जनवरी के बड़े नक्सल ऑपरेशन के बाद दबाव में आए नक्सली

गौरतलब है कि 20 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस ऑपरेशन के बाद से नक्सली संगठन लगातार दबाव में हैं और आत्मसमर्पण के लिए मजबूर हो रहे हैं। सुरक्षा बलों की बढ़ती कार्रवाई के चलते गरियाबंद के तीन वांछित नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है।

नक्सली आत्मसमर्पण पर क्या बोले गरियाबंद SP निखिल राखेचा

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली आत्मसमर्पण सरकार की पुनर्वास नीति और पुलिस के लगातार दबाव का परिणाम है। उन्होंने कहा,
“हम नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्सली कमजोर पड़ रहे हैं। आज आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सली गंभीर मामलों में शामिल थे, जिनसे पूछताछ के बाद और भी अहम जानकारियां मिल सकती हैं।”

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण

इस नक्सली आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे। नक्सलियों से सरेंडर के बाद गहन पूछताछ होगी, जिससे संगठन की गतिविधियों और रणनीतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

क्या नक्सलवाद की कमर टूट रही है?

विशेषज्ञों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे नक्सली आत्मसमर्पण से संकेत मिलता है कि नक्सलियों की संगठनात्मक शक्ति कमजोर हो रही है। हाल के ऑपरेशनों के बाद नक्सलियों के लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा है।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!