गरियाबंद बनेगा मॉडल नगर , सड़क, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम से लेकर नपा के आर्थिक मजबूती के लिए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स तक 2025–26 से दिखने लगेगा बदलाव का नया नक्शा ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद अब गरियाबंद बनेगा मॉडल नगर , परिषद की बैठक में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, गौरव पथ, व्यावसायिक परिसर और तालाब गहरीकरण समेत 30 से अधिक विकास कार्य होंगे शुरू। जानिए किस वार्ड में क्या खास बनने जा रहा है।

गरियाबंद बनेगा मॉडल नगर बैठक में लिए गए 30 से अधिक ऐतिहासिक निर्णय, हर वार्ड में होंगे निर्माण कार्य, नागरिक सुविधाओं को मिलेगी नई उड़ान


गरियाबंद नगर पालिका परिषद की बैठक में विकास की गूंज हर कोने में सुनाई दी। परिषद ने शहर के समग्र विकास के लिए ऐसे निर्णय लिए हैं जो न केवल नगर की तस्वीर बदलेंगे, बल्कि नागरिकों को सुविधाजनक और आधुनिक जीवनशैली भी प्रदान करेंगे।


मुख्य आकर्षण: ऑडिटोरियम और स्विमिंग पूल से चमकेगा शहर

वार्ड क्रमांक 15 में स्टेडियम के पास भव्य ऑडिटोरियम निर्माण का निर्णय लिया गया है, जहां सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजन हो सकेंगे। इसी क्षेत्र में आधुनिक स्विमिंग पूल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो युवाओं और खिलाड़ियों के लिए सौगात साबित होगा।काली मंदिर के समीप नालंदा परिसर के रूप में एक बहुउपयोगी सामाजिक भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है।


गरियाबंद बनेगा मॉडल नगर

गरियाबंद बनेगा मॉडल नगर

शहर में बनेंगे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और कार्यालय भवन

गायत्री मंदिर (वार्ड 6) के सामने रिक्त भूखंड पर नया व्यावसायिक परिसर बनेगा। गौरव पथ – गांधी मैदान के पास, बस स्टैंड में प्रतीक्षालय के ऊपर, शुक्रवारी बाजार में, अटल बाजार में और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भवन के समीप कई व्यावसायिक कॉम्प्लेक्सों का निर्माण होगा। शुक्रवारी बाजार, अटल बाजार और वार्ड 9 में पुराने जर्जर परिसरों को तोड़कर नए और मजबूत व्यवसायिक भवन बनाए जाएंगे।

वार्ड 2 में सर्वधर्म मांगलिक भवन के साथ व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा।

वार्ड 8 कृषि मंडी के सामने नया नगर कार्यालय भवन भी बनेगा, जिसके प्रथम तल पर अतिरिक्त सुविधाएं विकसित की जाएंगी।भी पुराने स्वास्थ्य विभाग भवन को स्थानांतरित कर नवीन कार्यालय परिसर विकसित किया जाएगा।


शहर की सड़कों का भी कायाकल्प तय

नगर की संपूर्ण यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई सड़क निर्माण कार्यों पर मुहर लगी है:

गौरव पथ से देवभोग रोड मनी कंचन तक

छुरा से केसोडाहर मार्ग

रायपुर रोड से फिल्टर प्लांट होते हुए कोकड़ी मार्ग तक

कर्मा राइस मिल से फिल्टर प्लांट तक

भूतेश्वर चौक से परगाँव मार्ग तक गौरव पथ

गांधी मैदान के पास पानी टंकी तोड़कर व्यावसायिक परिसर निर्माण के साथ सड़क विस्तार


सार्वजनिक सुविधाओं का होगा विस्तार

देवरनीन तालाब में जवारा विसर्जन हेतु कुंड का निर्माण।

वार्ड 4 और 11 में तालाबों का गहरीकरण कार्य प्रस्तावित।

जैन भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव।

नगर सीमा में सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त नाली, रोड, गार्डन, विद्युत पोल के लिए योजनाएं तैयार।


आर्थिक पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी भी होगी मजबूत

अटल बाजार की शेष दुकानें (क्र. 10 और 14) और बस स्टैंड स्थित दुकानों की नीलामी प्रक्रिया।

घरेलू अवैध नल कनेक्शन की समीक्षा एवं वैधता की कार्यवाही।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुशल, अर्धकुशल श्रमिकों की नियुक्ति हेतु निविदा आमंत्रण।

आउटडोर स्टेडियम की फ्लड लाइट का हस्तांतरण एवं उपयोगिता बढ़ाने की योजना।

और भी खबरें देखें…..छत्तीसगढ़ पुलिस की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर रोक: डीजीपी ने जारी किया सख्त आदेश

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!