गोबरा नवापारा हमला गांव की गली में अचानक उभरी त्रिशूल की चमक पुरानी रंजिश ने लिखा खून से नया अध्याय

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गोबरा नवापारा हमला रायपुर के गोबरा नवापारा में पुरानी रंजिश के चलते युवक ने त्रिशूल से हमला किया। पुलिस ने आरोपी थानेश्वर साहू उर्फ़ बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

गरियाबंद गोबरा/नवापारा गांव की गली, शाम का समय और अचानक एक ऐसा सीन, जिसे देखकर किसी को भी लगे कि यह किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग है। रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते त्रिशूलनुमा धारदार हथियार से वार कर दिया।

गोबरा नवापारा हमला

गोबरा नवापारा हमला

गोबरा नवापारा हमला कैसे शुरू हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त 2025 की शाम लगभग 6 बजे चित्रसेन घृतलहरे अपने दोस्त परमेश्वर साहू को पटेवा गांव छोड़कर लौट रहा था। रास्ते में उसके साथ टेकराम साहू भी था। तभी अचानक, गांव का थानेश्वर साहू उर्फ़ बालक अपने घर की ओर से पैदल आया। पुरानी रंजिश की बात छिड़ते ही उसने गालियों की बौछार कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखा स्टील का त्रिशूलनुमा हथियार निकाल लिया।

वार और अफरा-तफरी

बालक ने बिना समय गंवाए चित्रसेन के बाएं सीने के पास वार किया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की लिखित शिकायत पर थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 316/2025 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की पहचान

आरोपी थानेश्वर साहू उर्फ़ बालक, उम्र 20 वर्ष, निवासी पटेवा शंकर नगर, को धारा 296, 351(2), 118(1) BNS के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गांव में चर्चा

गांव के लोग अब चर्चा कर रहे हैं कि यह रंजिश कब खत्म होगी और अगली बार किस हथियार से वार होगा। जहां आमतौर पर त्रिशूल मंदिर की शोभा बढ़ाते हैं, वहीं यहां इसका इस्तेमाल निजी हिसाब किताब चुकाने में हो गया।

यह भी पढ़ें ….. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ 1.41 लाख किसानों की खुशहाली की गूँज, 11 अगस्त को आएंगे 152.84 करोड़ रुपये खाते में ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!