हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद गोहरापदर ब्रांच कैश घपला में 2.88 लाख रुपये की नगदी गड़बड़ी उजागर हुई है। सहायक लेखापाल दीपराज मसीह और कैशियर सुरेश साहू को निलंबित कर जांच शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़ें Pairi Times 24×7 पर। गोहरापदर ब्रांच कैश घपला ने गरियाबंद जिले के बैंकिंग सिस्टम को हिला कर रख दिया है। 29 जनवरी 2025 को मैनपुर शाखा प्रबंधक द्वारा की गई आकस्मिक जांच में ₹2,88,008 रुपये की नगदी में गड़बड़ी उजागर हुई। इस मामले में सहायक लेखापाल दीपराज मसीह और कैशियर सुरेश कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Crystal Trial Balance में मिला बड़ा अंतर
शाखा मैनपुर के प्रबंधक जब गोहरापदर ब्रांच में निरीक्षण करने पहुंचे, तो Crystal Trial Balance, Cash-in-hand और Double Lock रजिस्टर के आंकड़े मेल नहीं खा रहे थे। जांच में स्पष्ट हुआ कि नगद संवितरण की प्रक्रिया (Cash Disbursement) में लापरवाही बरती गई है।

कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने
प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार, दीपराज मसीह और सुरेश साहू ने न केवल दैनिक कैश मिलान में रुचि नहीं ली, बल्कि EOD (End of Day) प्रक्रिया को भी नज़रअंदाज़ किया। बार-बार मिलान में गड़बड़ियों के कारण नगदी की स्थिति अस्पष्ट हो गई।
निलंबन आदेश और नोडल कार्यालय में संलग्नता
उपरोक्त लापरवाही को गंभीर दुराचार मानते हुए, दोनों कर्मचारियों को सेवा नियम 60(3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्हें गरियाबंद नोडल कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें आधा वेतन बतौर जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा, परंतु किसी भी अवकाश या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
ऐसी ही गरियाबंद की हर बड़ी खबर सबसे पहले पढ़ें – केवल Pairi Times 24×7 पर…….खरीफ सीजन की तैयारी