हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद Pairi Times 24×7
छत्तीसगढ़ में अब सुशासन सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोगों के हाथों में होगा—वो भी समाधान पेटी के जरिये! मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एक और नई पहल की घोषणा करते हुए ‘सुशासन तिहार 2025’ के पहले चरण की शुरुआत 8 अप्रैल से करने का ऐलान किया है। ये आयोजन न सिर्फ शासन की पारदर्शिता बढ़ाएगा, बल्कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान भी सुनिश्चित करेगा।

समस्याओं का ‘समाधान’ अब आपके गांव-शहर में
कलेक्टर ने कसी कमर, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जिले में इस अभियान को धरातल पर उतारने के लिए कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार शासन और जनता के बीच संवाद का सेतु बनेगा। प्रत्येक आवेदन का उसी दिन डिजिटल एंट्री कर, संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। अधिकारियों को प्रशिक्षण, कंप्यूटर ऑपरेटरों की दो पालियों में ड्यूटी, और प्रचार-प्रसार जैसे कामों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
8 से 11 अप्रैल तक हर ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में
समाधान पेटी लगाई जाएगी, जहां सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लोग अपनी शिकायतें, सुझाव और मांगें डाल सकेंगे। पावती मिलेगी, और एक महीने के भीतर समाधान अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, 5 मई से 31 मई तक ‘समाधान शिविर’ भी लगेंगे, जहां आवेदनकर्ताओं को उनके मामले की स्थिति बताई जाएगी और मौके पर ही समाधान की कोशिश की जाएगी।
औचक निरीक्षण से भागेंगे फर्जी आंकड़े
मुख्यमंत्री स्वयं अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे। इसका मतलब है कि सिर्फ फाइलों में काम नहीं, जमीनी सच्चाई भी परखी जाएगी।
राजनीति नहीं, जनता है केंद्र में
इस अभियान में जनप्रतिनिधि—सांसद, विधायक—भी भाग लेंगे, लेकिन राजनीति का रंग नहीं चढ़ेगा। असली नायक इस बार जनता होगी, जिनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
देखें और भी खबरें……..एक्शन में खनिज विभाग,रेत माफियाओं पर वार