शानदार मौका गरियाबंद प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई 2025 सिर्फ 1 दिन में 90 पदों पर भर्ती ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

शानदार मौका गरियाबंद प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई 2025 गरियाबंद में 11 जुलाई 2025 को जिला रोजगार केन्द्र द्वारा प्लेसमेंट कैम्प, 90 पदों पर सीधी भर्ती का सुनहरा मौका। कंप्यूटर टीचर, प्रोफेसर, लिपिक समेत कई पद खाली। पूरी डिटेल Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद में नौकरी का महाकुंभ: 11 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प, 90 पद खाली ,बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका गरियाबंद में पहली बार ऐसा प्लेसमेंट कैम्प लगने जा रहा है, जहां एक ही दिन में 90 पदों पर सीधी भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस मेगा इवेंट का आयोजन कर रहा है।

शानदार मौका गरियाबंद प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई 2025

शानदार मौका गरियाबंद प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई 2025

शानदार मौका गरियाबंद प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई 2025 हो जाइए तैयार

इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए दूर-दूर से कंपनियां आ रही हैं, जिनमें जी.एस.एम.आर. सोलर प्रा. लि. (बिलासपुर), आर्यभट्ट कॉलेज (गरियाबंद) और एन.आई.आई.टी. लिमिटेड (दुर्ग) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये कंपनियां कंप्यूटर टीचर, असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, मैथ्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉटनी), लिपिक, रिलेशनशिप मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और फील्ड ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती करेंगी।

योग्यता और प्राथमिकता

प्लेसमेंट में 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवा हिस्सा ले सकते हैं। खास बात ये है कि सेट/नेट/पीएचडी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी, यानी अगर आपके पास डिग्री के साथ ड्रीम जॉब पाने का जज्बा है तो ये मौका आपके लिए ही है!

जरूरी दस्तावेज

दो पासपोर्ट साइज फोटो

सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूलप्रति और छायाप्रति

इन दस्तावेजों के बिना आवेदन प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी, इसलिए पूरी तैयारी से आएं।

कहां होगा आयोजन?

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में सुबह 11 बजे से पहले पहुंचना बेहतर रहेगा, ताकि रजिस्ट्रेशन में आसानी हो।

जानकारी के लिए संपर्क करें

प्लेसमेंट से जुड़ी हर जानकारी के लिए कार्यालयीन दूरभाष 07706-241269 या मोबाइल नंबर 9329559607 पर संपर्क कर सकते हैं।

तो याद रखिए!


🗓️ तारीख: 11 जुलाई 2025
🕚 समय: प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
📌 स्थान: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद

इस बार नौकरी खुद आपके दरवाजे पर आ रही है – तैयार हो जाइए और अपने सपनों को सच करने का मौका न गंवाएं!

यह भी पढ़ें……अभनपुर स्कूल रील- बाजी विवाद योग दिवस विवाद के बाद फिर अभनपुर के सरकारी स्कूल में रीलबाजी, रोमांटिक गानों पर नाचते दिखे छात्र,देखे वीडियो ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!