हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
रायपुर। शहर के गुलमोहर पार्क में हादसा हो गया । कॉलोनी में रविवार की शाम उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई, जब खेलते-खेलते तीन मासूम बच्चे एक खुले गड्ढे में जा गिरे। गड्ढा कोई आम गड्ढा नहीं था, बल्कि नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे सिवरेज टैंक के लिए खुदाई की गई थी, जो पिछले कई दिनों से बिना सुरक्षा घेरे के खुला पड़ा था।

बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के था गड्ढा, डूबे तीन बच्चे
करीब 5 से 7 साल की उम्र के तीन बच्चे पानी से भरे उस गड्ढे में डूब गए। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तुरंत बचाव की कोशिश की। दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन एक मासूम की मौत हो गई। यह हादसा गुढियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी इलाके में हुआ।
स्थानीय लोगों का आरोप: निगम की लापरवाही ने ली जान
स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगम ने खुदाई तो कर दी, लेकिन न तो चेतावनी बोर्ड लगाया गया और न ही किसी तरह की बैरिकेडिंग की गई। बच्चे हर दिन वहीं खेलते थे, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि यह गड्ढा किसी की जिंदगी लील लेगा।
इलाके में गुस्सा, जवाबदेही पर उठे सवाल
घटना के बाद मोहल्ले में मातम और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने निगम पर सीधी लापरवाही का आरोप लगाया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या इस हादसे की होगी जांच या फिर मामला होगा रफा-दफा?
अब सवाल उठता है—क्या मासूमों की जान की कोई कीमत नहीं? क्या नगर निगम जवाबदेह होगा या फिर यह गुलमोहर पार्क हादसा भी सरकारी फाइलों में खो जाएगा?
और भी खबरें देखें……. फिंगेश्वर सीएमओ सस्पेंड