इंस्टाग्राम पर ‘ऐसा’ लिखना पड़ा भारी! युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर ,मामले को लेकर क्या बोला पीड़ित देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

आदित्या शुक्ला / धमतरी

धमतरी। सोशल मीडिया पर एक मामूली कमेंट कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका एक चौंकाने वाला मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आया है। इंस्टाग्राम पर एक युवती की रील पर “ऐसा” लिखना 19 वर्षीय युवक को भारी पड़ गया। कुछ ही देर बाद युवक को कॉल कर मिलने बुलाया गया और फिर चार से पांच युवकों ने मिलकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

नगर पंचायत आमदी वार्ड क्रमांक 2 निवासी सागर साहू (19 वर्ष) रविवार की शाम अपने फोन पर इंस्टाग्राम चला रहा था। एक युवती के रील वीडियो पर उसने मजाकिया अंदाज में “ऐसा” लिख दिया। कुछ ही देर में उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन पर युवक से मिलने की बात कही गई और उसे गांव के ही एक सुनसान इलाके में बुलाया गया।

मुलाकात के नाम पर खूनी हमला

बिना किसी अनहोनी की आशंका के सागर साहू बताए गए स्थान पर पहुंचा, लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे चार से पांच युवकों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसकी छाती, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए।

आसपास के लोगों ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे धमतरी के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है।

हमलावर कौन और क्यों हुआ हमला?

पुलिस के मुताबिक, हमलावर उसी युवती के करीबी दोस्त या परिजन हो सकते हैं, जिसके वीडियो पर युवक ने कमेंट किया था। शुरुआती जांच में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।

सोशल मीडिया बना नया खतरा?

यह घटना सोशल मीडिया पर बेफिक्र होकर कुछ भी लिखने वालों के लिए एक चेतावनी है। छोटे-से कमेंट को लेकर हिंसा तक पहुंचने वाली घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर सोच-समझकर बातचीत करने की अपील की है।

क्या सोशल मीडिया पर कमेंट भी अब जानलेवा साबित हो सकते हैं? इस घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है!

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!