देवभोग में पटवारियों से भरी कार कैसे हुई हादसे का शिकार? झरियाबाहरा में पलटी कार से मचा हड़कंप ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

देवभोग में पटवारियों से भरी कार कैसे हुई हादसे का शिकार देवभोग लौट रही पटवारियों की कार झरियाबाहरा के पास अचानक पलट गई। हादसे में तीन पटवारी घायल, घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उच्च केंद्र रेफर, जांच जारी।

गरियाबंद देवभोग के पटवारियों से जुड़ी बड़ी खबर ने गुरुवार शाम इलाके में सनसनी फैला दी। ट्रेनिंग पूरी कर गरियाबंद से देवभोग लौट रही पांच पटवारियों से भरी कार झरियाबाहरा के पास अचानक पलट गई। हादसा इतना तेज और चौंकाने वाला था कि कार के पलटते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची।

देवभोग में पटवारियों से भरी कार कैसे हुई हादसे का शिकार

देवभोग में पटवारियों से भरी कार कैसे हुई हादसे का शिकार

देवभोग में पटवारियों से भरी कार कैसे हुई हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार, पटवारी अपनी ट्रेनिंग खत्म कर घर लौट रहे थे। कार जैसे ही झरियाबाहरा के पास पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो महिला पटवारियों को कंधे में चोटें आईं, वहीं एक पुरुष पटवारी के सिर और नाक में गंभीर चोटें पहुंचीं। अन्य दो पटवारी बाल-बाल बच गए। घायलों को तत्काल देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।

मोड़ के पास अनियंत्रित हुई कार

स्थानीय लोगों का कहना है कि झरियाबाहरा का मोड़ पहले से खतरनाक माना जाता है और पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पटवारियों की कार तेज रफ्तार में थी या फिर सड़क की खस्ताहाली ने हादसे को न्योता दिया? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।

घायलों को प्रारंभिक के लिए भेजा गया

इस हादसे के बाद पटवारी विभाग में भी चिंता का माहौल है और ट्रेनिंग व ट्रांसपोर्ट को लेकर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की मांग उठ रही है। फिलहाल तीनों घायल पटवारियों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और हादसे की पूरी जांच की जाएगी।नदेवभोग लौट रही पटवारियों की कार झरियाबाहरा के पास अचानक पलट गई। हादसे में तीन पटवारी घायल, घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद उच्च केंद्र रेफर, जांच जारी।

यह भी पढ़ें….शॉकिंग अभनपुर में पटवारी की 8 हजार रिश्वत डील, 5 हजार लेते धराया एसीबी का बड़ा एक्शन ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!