हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद।
गरियाबंद में बिना लाइसेंस, बिना दस्तावेज और सायरन-लाइट लगाकर VVIP अंदाज़ में घूम रहे युवक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 6100 रुपये का चालान काटकर हुटर और सर्च लाइट मौके पर जप्त। पढ़ें पूरी व्यंग्यात्मक रिपोर्ट।
गरियाबंद जिले की सड़कों पर एक ‘VVIP मूवमेंट’ जैसा नज़ारा उस वक्त देखने को मिला, जब सफेद बोलेरो (CG 04 QD 0992) पर हुटर बजा-बजाकर, लाईट चमकाकर एक ‘युवा अफसर टाइप’ चालक फर्राटा भरता हुआ पकड़ा गया। लेकिन जब पुलिस ने इसे रोका, तो हकीकत निकली ऐसी कि खुद हुटर भी शर्मा जाए।

21 वर्षीय टिकेश्वर पराना, ग्राम बारूला का निवासी, खुद को ‘रॉयल एंट्री’ देता हुआ वाहन लेकर निकला था। लेकिन जब गरियाबंद पुलिस ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा, तो जनाब की जेब में सिर्फ हवा और आत्मविश्वास मिला।
चालान की बुलेट लिस्ट:
बिना ड्राइविंग लाइसेंस
बिना सीट बेल्ट
कोई वैध दस्तावेज नहीं
अनाधिकृत हुटर और सर्च लाइट का प्रयोग
कुल जुर्माना: ₹6100/-
और पुलिस ने क्या किया?
हुटर और सर्च लाइट को मौके पर ही उतारकर जब्त कर लिया गया, ताकि टिकेश्वर बाबू अगली बार शादी ब्याह या DJ इवेंट में ही ऐसा जलवा बिखेरें।
जनता जनार्दन से अपील:
भाइयों और बहनों,
VVIP बनने के लिए हुटर नहीं, काबिलियत चाहिए। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है, दस्तावेज़ नहीं हैं और फिर भी सायरन बजा रहे हो, तो अगला पड़ाव थाने की कैंटीन हो सकता है।