हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद: चुनाव के पहले जो नेता हाथ जोड़कर जनता के दरवाजे पर मत्था टेकते हैं, वही जीतने के बाद जब जनता को हेकड़ी दिखाने लगें, तो समझिए कि लोकतंत्र का असली रंग सामने आ गया! गरियाबंद राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी शख्स को धमकाते हुए कह रहे हैं –
“एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा! रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है! तुम रोहित साहू को नहीं जानते!”
अब जनता कह रही है – “साहब, वोट देने से पहले नहीं जानते थे, गलती हो गई… लेकिन अब तो पहचान गए!”

भाजपा के प्रचार में निकले थे, अपने ही समर्थकों को गरिया बैठे!
पंचायत चुनावों के आखिरी चरण का मतदान नजदीक है, ऐसे में विधायक साहू भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में गांव-गांव घूम रहे हैं। लेकिन प्रचार के दौरान ऐसा लग रहा है कि नेताजी अपने ही समर्थकों से भिड़ने के मूड में हैं! बोरसी, अरंड, बासीन, चरौदा और बेलर जैसी कई जगहों पर उनके भाषणों में गरमी ज्यादा और विनम्रता कम नजर आई।
बोरसी में फूटा गुस्सा – ‘तलवा चाटने वाले’ बयान से भड़की भीड़
बोरसी में एक सभा के दौरान विधायक साहू ने मंच से गांव के लोगों को कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का “तलवा चाटने वाला” कह दिया। समर्थकों की मानें तो ये सुनते ही भीड़ भड़क गई। वायरल वीडियो में विधायक कहते दिख रहे हैं –
“रोहित साहू ल सीधा झन समझ। तोर अमितेस शुक्ला ल पानी पिया दे हंव मय ह। चमचईगिरी झन कर इहां। तंय दारू पीके मोर सामने बात मत कर। समझ गे। अभी अंदर करवाहूं। तोर झोंटा ल निकाल दुहूं बता देत हंव!”
अब सवाल यह है कि जनता को हेकड़ी दिखाने वाले विधायक साहब खुद जनता की हेकड़ी कब निकालेंगे?
अरंड में बोले – वोट नहीं दिया, तो सुविधा भी मत मांगो!
अरंड गांव में जब ग्रामीणों ने विधायक से सड़क, पानी और बिजली की मांग रखी, तो नेताजी का जवाब सुनकर लोग दंग रह गए! उन्होंने साफ कह दिया कि विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से उन्हें वोट नहीं मिला, तो यहां सुविधाएं भी नहीं दी जाएंगी। अब गांव वाले कह रहे हैं – “साहब, जब वोट मांगने आएंगे, तब हिसाब बराबर करेंगे!”
पुराने साथी भी कहने लगे – “गलत कर रहे हैं विधायक साहब!”
जो लोग विधायक साहू के संघर्ष के दिनों से साथ थे, वे भी अब उनके तेवर देखकर हैरान हैं।
नरेंद्र साहू (जो सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने तक उनके साथ थे) ने कहा –
“गांव में कांग्रेस-भाजपा से ऊपर भाईचारा होता है। विधायक साहब ने पूरे गांव को ‘एक क्वार्टर दारू में बिकने वाला’ कहकर अपमान किया है, ये बहुत गलत है!”
मुकेश साहू ने भी नाराजगी जताते हुए कहा –
“विधायक साहब कह रहे हैं कि कांग्रेस के लोग तलवा चाटने वाले हैं और कोई उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता! लेकिन क्या जनता से इस तरह बात करना सही है?”
विधायक बोले कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे…
‘Pairi Times 24×7’ ने विधायक साहू से उनका पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम के दौरान कुछ कांग्रेसी शराब पीकर पहुंच गए थे और वह लोग वहां हुड़दंग मचा रहे थे जिनको समझाने के दौरान का वह वीडियो है ।
जनता का फैसला – अगली बार पहले ही जानेंगे!
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं –
“साहब, गलती हो गई! पहले नहीं जानते थे, लेकिन अब तो पहचान गए!”
“अब देखना है, अगले चुनाव में जनता आपकी हेकड़ी निकालती है या नहीं!”
हमारी और भी खबरें देखे