आईईडी ब्लास्ट बीजापुर के जंगलों में गूंजा धमाका नक्सलियों के घातक आईईडी अटैक में डीआरजी का एक जवान शहीद , 3 घायल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

आईईडी ब्लास्ट बीजापुर के भोपालपटनम के उल्लुर जंगल में डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। आधिकारिक पुष्टि के अनुसार एक जवान शहीद और तीन घायल हुए हैं।

गरियाबंद/बीजापुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। भोपालपटनम के उल्लुर इलाके में सोमवार की सुबह डीआरजी जवानों को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट में निशाना बनाया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं। अधिकारिक तौर पर इस घटना की पुष्टि कर दी गई है।

आईईडी ब्लास्ट बीजापुर

आईईडी ब्लास्ट बीजापुर

आईईडी ब्लास्ट बीजापुर में मौत के जाल में फंसे जवान

जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को डीआरजी की टीम माओवादी विरोधी अभियान के तहत जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी। लेकिन 18 अगस्त की सुबह नक्सलियों ने पहले से बिछाए आईईडी को ब्लास्ट कर जवानों पर हमला कर दिया। धमाका इतना तेज था कि पलभर में इलाके में दहशत फैल गई

शहादत और साहस की मिसाल

इस ब्लास्ट में बहादुर जवान दिनेश नाग ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दे दी। वहीं तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। राहत की बात यह है कि तीनों घायल जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

आधिकारिक बयान आया सामने

बीजापुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि डीआरजी की टीम पर आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इसमें एक जवान शहीद और तीन घायल हुए हैं। घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

जंगल में तनाव, सर्चिंग तेज

इस हमले के बाद बीजापुर के जंगलों में तनाव का माहौल है। सुरक्षाबल इलाके में सघन सर्चिंग कर रहे हैं ताकि किसी और हमले की आशंका को रोका जा सके। यह घटना एक बार फिर बता रही है कि नक्सली अब भी अपने खूनी मंसूबों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें…… गरियाबंद में 4 नक्सलियों ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण जाने कौन है चारों नक्सली और किस कैडर के है ,और कितना इनाम है ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!