गरियाबंद की राइस मिल में लगी भीषण आग: लाखों का नुकसान, पानी नहीं मिला तो चावल से बुझाई आग! देखें वीडियो।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी


गरियाबंद,PAIRITIMES 24*7

गरियाबंद जिले के नहर गांव में आज शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रश्मि राइस मिल से धुएं के गुबार उठते दिखे। कुछ ही देर में वहां आग की लपटें उठने लगीं और हड़कंप मच गया।

मिल में तैनात गार्ड की सतर्कता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। जैसे ही गार्ड को आग का अंदेशा हुआ, उसने बिना देर किए गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीण भी कम फॉक्स नहीं निकले—झटपट मौके पर पहुंचे और मिल में लगी आग पर काबू पाने जुट गए।


पानी की कमी से जूझते ग्रामीणों ने जो किया, वो हैरान कर देने वाला था—चावल से आग बुझाने का प्रयास किया गया। जी हां, उसी चावल से जो इस मिल की शान है, उसी से आग बुझाई गई।

हालांकि आग पर काबू पाने में काफी देर हो गई और तब तक मिल में रखे चावल, बोरियां और मशीनरी को लाखों का नुकसान हो चुका था। कुछ बोरों में अभी भी धीमी-धीमी आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।

हमारी और भी खबरें देखें…… धुर्वागुड़ी में महिलाओं ने शरारती तत्व की जमकर पिटाई की

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!