हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
अबूझमाड़ में गरजी गोलियां अबूझमाड़, नारायणपुर में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई। 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद। जानिए पूरी कहानी 18 जुलाई की दोपहर अबूझमाड़ की पहाड़ियों में गूंजीं गोलियां…
गरियाबंद नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बस्तर का दिल आज भी धड़क रहा है । लेकिन बंदूकों की धक-धक के साथ। सूत्रों के मुताबिक, अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया। दोपहर से ही रुक-रुक कर चल रही मुठभेड़ में अब तक 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं।

अबूझमाड़ में गरजी गोलियां
अबूझमाड़ में गरजी गोलियां बरामद हुआ नक्सलियों का युद्धभंडार
मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR राइफल, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई हैं। हथियारों की संख्या और स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि माओवादी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।
ऑपरेशन अब भी जारी, हर कदम पर खतरा
सुरक्षा बल फिलहाल ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हैं। अधिकारियों के अनुसार, अभी अभियान पूरा नहीं हुआ है, इसलिए जवानों की सुरक्षा को देखते हुए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती।
क्या है आगे?
अभियान समाप्ति के बाद विस्तृत ब्रीफिंग दी जाएगी, जिसमें संभवतः और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें ……बुजुर्ग का संघर्ष न छत मिली, न इंसाफ बेटे की करतूत और अफसरों की खामोशी से पीड़ित 80 की उम्र में भूख से न्याय की उम्मीद