भूतेश्वरनाथ धाम में बिजली संकट भक्ति की परीक्षा,कांवड़िए अंधेरे में,व्यवस्था लाइन से बाहर,प्रशासन बेखबर,देखिए क्या बोले श्रद्धालु ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

भूतेश्वरनाथ धाम में बिजली संकट गरियाबंद के भूतेश्वरनाथ धाम में कांवड़ियों की भारी भीड़ के बीच बिजली गुल, पानी और भोजन की किल्लत। रिपोर्ट पढ़ें Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद जहां आस्था होती है, वहां रास्ता खुद बनता है। लेकिन गरियाबंद के भूतेश्वरनाथ धाम में रविवार रात को श्रद्धालुओं को रास्ता नहीं, बल्कि अंधेरा मिला। करीब 20 से 25 हजार भक्तों की भीड़ कांवड़ लेकर भगवान शिव के दर्शन को उमड़ी, पर भगवान के भरोसे छोड़े गए व्यवस्थाओं ने सबकी परीक्षा ले ली। पिछले डेढ़ घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है, और बिजली विभाग की तरह पानी की सप्लाई और भोजन की व्यवस्था भी खुद ही शिव-समर्पित हो चुकी है।

भूतेश्वरनाथ धाम में बिजली संकट

भूतेश्वरनाथ धाम में बिजली संकट

भूतेश्वरनाथ धाम में बिजली संकट टोल-फ्री पर जवाब हमें अभी-अभी पता चला…

जब Pairi Times 24×7 की टीम ने बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया, तो उधर से जवाब मिला हमें पंद्रह मिनट पहले ही पता चला है। मतलब जब श्रद्धालु चप्पल उतारकर लाइन में लगे थे, तब तक साहब लोग अभी एसी रूम में बैठकर ज्ञान की बिजली जलाए बैठे थे।

भूतेश्वरनाथ धाम में बिजली संकट 1

जनरेटर के भरोसे भक्ति भी, तपस्या भी…

इस बार कांवड़ यात्रा में भक्ति तो है, लेकिन एक फुल पैकेज में तपस्या मुफ्त मिली है। कुछ जगहों पर जनरेटर के भरोसे लाइट तो मिल रही लेकिन पीने का पानी नहीं, खाने का ठिकाना नहीं और चारों ओर बस अंधेरा ही अंधेरा। ऐसे में कांवड़िए आपस में कह रहे हैं भोलेनाथ के दरबार में आए हैं, अब अगर सब कुछ मिल जाए तो मोक्ष कैसे मिलेगा?

प्रशासन मौन मुद्रा में तपस्यारत

हालत ये है कि प्रशासन शायद खुद किसी साधना में लीन है, वरना इतनी बड़ी भीड़ के बीच बिजली, पानी और भोजन का टोटा ये संयोग नहीं, पूरा सरकारी योग है।

यह भी पढ़ें…. गरियाबंद में हाथियों की दोहरी धमक खतरनाक दंतैल पहुंचा चिंगरापगार वॉटरफॉल, पर्यटकों के लिए जलप्रपात बंद देखिए लाइव वीडियो।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!