कृष्णा दीवान विशेष संवाददाता / धमतरी
धमतरी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल में स्थित अंगार मोती मंदिर में पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों एक अनोखे बयान के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मंदिर में दर्शन के बाद अंगार मोती माता का जयकारा लगाने के बाद पंडित जी ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच एक नया ही नारा लगा दिया – “छत्तीसगढ़ के पागलों की जय!” इस नारे को सुनते ही लोग हैरान रह गए और माहौल हंसी-ठिठोली से भर गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह नारा बुलवाया, श्रद्धालु पहले तो चौंके, फिर कुछ ने हंसी-मजाक के अंदाज में इस नारे का साथ भी दिया। किसी ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़वासियों ने इस वीडियो का स्वागत मजेदार कैप्शन्स और मीम्स के साथ किया है। एक यूजर ने लिखा, “छत्तीसगढ़ का पागलपन भी निराला है!” तो दूसरे ने कहा, “पंडित जी ने तो छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिला दी!” इस वीडियो ने धीरेंद्र शास्त्री के इस नारे को पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना दिया है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस अनोखे अंदाज ने साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ में लोग हर बात को अपने अंदाज में जीना और हंसना जानते हैं। अब देखना यह है कि पंडित जी का यह वायरल नारा कब तक इंटरनेट की दुनिया में छाया रहता है।