धुरुवागुड़ी में महिलाओं ने शरारती व्यक्ति को धो-धो कर पीटा, पंचायत चुनाव की हार के बाद कर रहा था अशोभनीय हरकतें , देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद | Pairi Times 24×7 डेस्क
धुरुवागुड़ी में सोमवार का दिन किसी कुंभ के मेले से कम नहीं रहा, फर्क बस इतना था कि यहां बातों का जवाब इस बार चप्पल से दिया जा रहा था – और वो भी मुफ्त में! पंचायत चुनाव हारने वाले ठेलूराम नामक युवक ने जब हारी हुई बाजी को महिलाओं के सम्मान पर तानों से जीतने की कोशिश की, तो मोहल्ले की शेरनियों ने उसे लोकतंत्र का असली मतलब समझा दिया।

दरअसल, इंदागांव थाना क्षेत्र के धुरुवागुड़ी गांव में ठेलूराम नामक युवक ने पंचायत चुनाव में हार का ठीकरा जीतने वाले प्रत्याशी ओंकार पर्वते की मां और बहन पर तानों की बारिश कर फोड़ा। सोशल मीडिया पर कीचड़ उछालना, गली में तंज कसना और खुद को राजनीति का रणवीर सिंह समझना – ये उसकी दिनचर्या बन गई थी।

लेकिन ठेलू शायद भूल गया था कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं सिर्फ रसोई तक सीमित नहीं हैं – जरूरत पड़े तो वो बेलन छोड़ लाठी भी उठा सकती हैं। सोमवार को जैसे ही उसने फिर एक बार अशोभनीय टिप्पणी की, वैसे ही मोहल्ले की महिलाएं एकत्र हुईं और ठेलूराम को लोकतांत्रिक चप्पलों से नहलाया।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है, और ठेलू अब फेसबुक फाइटर से सीधे थाने का ट्रैवलर बन चुका है। इंदागांव थाना प्रभारी जितेंद्र विजयवार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के माफीनामे के बाद फिलहाल समझौता हुआ है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन उसे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।

यह खबर हम सबको याद दिलाती है: लोकतंत्र में हार को स्वीकार करना और महिलाओं का सम्मान करना – दोनों ज़रूरी है, वरना चप्पल तो धुरुवागुड़ी में बहुत हैं।

देखिए और भी खबरें…..गरियाबंद में भीषण कार हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!