हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
फिंगेश्वर में 2 दिन का महाबंद गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में कृषि महाविद्यालय भवन निर्माण की मांग को लेकर शहरवासियों ने बाइक रैली निकाली और 2 दिन का महाबंद घोषित किया। जानें पूरी खबर।
गरियाबंद / फिंगेश्वर का हाल इन दिनों कुछ यूं है कि जैसे शादी तय हो गई हो, पर बरात आने का नाम ही नहीं ले रही हो। पिछले 8 साल से कृषि महाविद्यालय तो है, पर उसका अपना भवन नहीं है। छात्र अब भी आईटीआई छात्रावास में एडजस्टमेंट करके पढ़ रहे हैं। इसी किराये के कमरे वाले हालात से तंग आकर आखिरकार शहरवासियों ने बाइक रैली निकाल दी, जोरदार नारे लगाए और महाबंद का ऐलान कर दिया।

फिंगेश्वर में 2 दिन का महाबंद
फिंगेश्वर में 2 दिन का महाबंद व्यापारियों ने भी किया समर्थन
21 और 22 अगस्त को फिंगेश्वर महाबंद रहेगा। यानी दुकानें बंद रहेंगी, बाजार वीरान रहेगा और चर्चा सिर्फ एक ही कब मिलेगा कृषि महाविद्यालय का भवन? । नगर विकास समिति ने साफ कह दिया है कि अगर शासन-प्रशासन ने जल्द ही भूमि आबंटन नहीं किया तो अगला पड़ाव उग्र आंदोलन होगा।

जनता बोली भवन बन गया तो चमत्कार ही होगा
लोगों का कहना है कि भूमि प्रशासन को दिखाई भी जा चुकी है, लेकिन अभी तक फाइल वहीँ की वहीँ टेबल पर अटकी हुई है। मज़ाक में कुछ लोग कह रहे हैं कृषि महाविद्यालय का भवन बन जाए, तो फिंगेश्वर में इसे ऐतिहासिक चमत्कार माना जाएगा।
रैली से लेकर ज्ञापन तक
शहर में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया।
व्यापारियों ने महाबंद का समर्थन किया।
तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जनता ने अपनी नाराज़गी दर्ज कराई।
क्या बोले फिंगेश्वर के चेहरे ?
राजेन्द्र सूर्यवंसी, अध्यक्ष नगर पंचायत फिंगेश्वर धैर्य जवाब दे रहा है, भवन चाहिए तो चाहिए।
भागवत हरित, अध्यक्ष नगर विकास समिति 8 साल में अगर भवन नहीं बना तो अगला आंदोलन और उग्र होगा।
रामु राम साहू, वरिष्ठ नागरिक हम बूढ़े हो गए, लेकिन महाविद्यालय का भवन अभी जवान नहीं हुआ।
जनता बनाम प्रशासन
फिंगेश्वर में अब मामला जनता बनाम फाइल हो चुका है। अगर शासन-प्रशासन ने जल्द सुनवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।