हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद जिले के लोहरसी परीक्षा केंद्र में मंगलवार को आयोजित 12वीं ओपन परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई। परीक्षा शुरू होते ही छात्रों को गलत विषय का प्रश्न पत्र दे दिया गया, जिससे परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे बाद सही प्रश्न पत्र छात्रों को उपलब्ध कराया गया, लेकिन तब तक कई छात्र उत्तर लिख चुके थे और कई सवाल ही भूल गए थे।

10 वी के बदले बांट दिया 12 वी का पेपर
परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक था। इस दौरान छात्रों को 12वीं का प्रश्न पत्र बांट दिया गया, जबकि परीक्षा वास्तव में 10वीं की होनी थी। कई छात्रों ने इसे परीक्षा से जुड़ा बदलाव समझकर जवाब लिखना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में जब शिक्षक-शिक्षिकाओं को गलती का अहसास हुआ, तब जाकर सही प्रश्न पत्र बांटा गया।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने Pairi Times 24×7 से बातचीत में बताया कि—
“यह गलती केंद्राध्यक्ष द्वारा की गई, जिन्होंने गलती से 12वीं का पेपर निकाल लिया जबकि उस दिन 10वीं की परीक्षा होनी थी। केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक — तीनों की जिम्मेदारी तय करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया गया है और इनके विरुद्ध शासन को पत्राचार कर कार्यवाही की अनुशंसा की गई है।”
परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यह गलती बच्चों के मानसिक संतुलन और परीक्षा परिणाम दोनों पर असर डालेगी।
Pairi Times 24×7 इस मुद्दे की आगे की हर अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा।
और भी खबरें देखे ………गरियाबंद: स्कूल में मधुमक्खियों का हमला