हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पारी टाइम्स 24×7 डेस्क
गरियाबंद जिले में तेज आंधी तूफान से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। 33 केवी के 4 पोल गिरने से 300 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट। बिजली विभाग रातभर सेवा बहाली में जुटा।
गरियाबंद, अब से कुछ देर पहले गरियाबंद जिले में मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि सैकड़ों गांवों की रौशनी एक झटके में गायब हो गई। तेज आंधी तूफान और गरज-चमक के साथ आए बवंडर ने 33 केवी के 4 विशाल विद्युत पोल को जमीन पर ला पटका। सबसे बड़ा नुकसान देवभोग और अमलीपदर तहसील क्षेत्र में देखने को मिला, जहां 300 से ज्यादा गांवों में अचानक ब्लैक आउट हो गया।

सबसे पहले मदांगमुड़ा गांव के पास हाई वोल्टेज लाइन का एक पोल गिरा, जिससे आसपास के कई गांवों की सप्लाई ठप हो गई। जैसे ही सूचना मिली, विद्युत विभाग की टीम हरकत में आई और रात में ही मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गई।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम ने साथ दिया, तो रात 12 बजे तक विद्युत सेवा बहाल होने की पूरी संभावना है। कर्मचारियों ने बारिश और तेज हवाओं के बीच काम जारी रखा, ताकि ग्रामीणों को ज्यादा देर तक अंधेरे में न रहना पड़े।
इस तूफान ने ना केवल बिजली, बल्कि मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा पर भी असर डाला है। कुछ गांवों में संपर्क साधना भी मुश्किल हो गया है।
और भी खबरें देखे ……गरियाबंद में बदल रही है किस्मत