हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
गरियाबंद ब्रेकिंग देवभोग में बेकाबू बोलेरो का कहर बेकाबू रफ्तार ने पति-पत्नी को मारी टक्कर, फिर खड़ी बाइक से भिड़ी गाड़ी। महिला की हालत नाजुक, प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर।
देवभोग की शांत सड़कों पर सोमवार की सुबह एक बोलेरो ने ऐसा तांडव मचाया कि लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। चिचिया गांव के रहने वाले एक पति-पत्नी बाइक से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। लेकिन हादसा यहीं नहीं रुका।

गरियाबंद ब्रेकिंग देवभोग में बेकाबू बोलेरो का कहर
देवभोग ने बेकाबू बोलेरो का कहर लापरवाही या हादसे की खुली दावत?
बोलेरो ड्राइवर इतने बेकाबू अंदाज में गाड़ी चला रहा था कि पहला हादसा करने के बाद भी ब्रेक नहीं लगाया। वह सीधा सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी बाइक से जा भिड़ा। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े चले आए।
चिचिया गांव के दंपति की हालत में सुधार, लेकिन महिला की हालत चिंताजनक
हादसे में महिला को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे आनन-फानन में देवभोग अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पति को भी हल्की चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर के बाद बाइक कई फीट दूर जा गिरी। अब सवाल उठता है—क्या देवभोग की सड़कें रेस ट्रैक बन चुकी हैं? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि बोलेरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
और भी खबरें देखे ……गरियाबंद के जंगल में भालू का आतंक! तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला ।