हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला पंचायत में इस बार युवा जोश और महिला सशक्तिकरण की नई शुरुआत हुई है। सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप और अनुभवी उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने शपथ ग्रहण के बाद विकास, रोजगार और पंचायत सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
युवा नेतृत्व से मिलेगा गरियाबंद को नया विकास मॉडल
शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
“हमारा लक्ष्य है कि गरियाबंद में सभी सरकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए। पंचायत स्तर पर डिजिटल सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि जनता को विकास का सीधा लाभ मिल सके।” – गौरी शंकर कश्यप

महिला सशक्तिकरण और स्व-रोजगार को मिलेगी प्राथमिकता
जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने कहा कि बिहान योजना और महिला स्व-सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
“अब हर महिला के हाथ में रोजगार होगा। महिला स्व-सहायता समूहों को नई योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उन्हें स्वरोजगार के नए अवसर दिए जाएंगे।” – लालिमा ठाकुर
“चौपाल इंजन” बनेगा विकास की रफ्तार का नया मॉडल
शपथ ग्रहण समारोह में राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि अब गरियाबंद में विकास की गाड़ी चौपाल इंजन के सहारे दौड़ेगी।
“हर पंचायत में चौपाल लगाकर योजनाओं की प्रगति पर नजर रखी जाएगी। अब पंचायत और सरकार के बीच कोई दूरी नहीं रहेगी।” – रोहित साहू
जनता के लिए पहला बड़ा फैसला – सीधा संवाद और समाधान
नव निर्वाचित पंचायत टीम ने ऐलान किया कि हर महीने जनता के साथ सीधा संवाद किया जाएगा, ताकि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके ।
युवा नेतृत्व और महिला शक्ति मिलकर तैयार करेंगे गरियाबंद के विकास का रोडमैप
गरियाबंद में युवा जोश और महिला शक्ति के इस नए नेतृत्व से जनता को काफी उम्मीदें हैं। गौरी शंकर कश्यप और लालिमा ठाकुर के नेतृत्व में गरियाबंद जिला पंचायत अब योजनाओं के सही क्रियान्वयन और जनता तक सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए नई रणनीतियों पर काम करने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा नेतृत्व और महिला शक्ति मिलकर गरियाबंद को किस तरह नई ऊंचाइयों तक ले जाती है!