हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में हुटरवाला हीरो गिरफ्तार गरियाबंद पुलिस ने ग्राम पाली फिंगेश्वर में शराब के नशे में हुटर बजाते दौड़ रहे इनोवा कार चालक को पकड़ा। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119(3) और 185 के तहत कार्रवाई कर गाड़ी जब्त की गई। पढ़ें पूरी खबर व्यंग्यात्मक अंदाज़ में।
गरियाबंद/ फिंगेश्वर गांव की सड़कों पर एक युवक ने खुद को फिल्मी पुलिस अफसर समझ लिया। शराब के नशे में धुत्त इनोवा चालक जयकांत बांधे (निवासी बलौदाबाजार) ने अपनी गाड़ी को सायरन-हुटर से लैस कर दिया। नतीजा ये हुआ कि बस्ती वालों ने समझा शायद कोई बड़ी वीआईपी रैली निकल रही है।

गरियाबंद में हुटरवाला हीरो गिरफ्तार
गरियाबंद में हुटरवाला हीरो गिरफ्तार पुलिस उतारा VIP का भूत
लेकिन असली हीरो बनकर आए गरियाबंद पुलिसवाले। उन्होंने फिल्मी सीन की तरह गाड़ी रोककर शराबी चालक का पर्दाफाश कर दिया। मामला 23 अगस्त का है, जब ग्राम पाली (फिंगेश्वर) में इनोवा CG 04 SB 8164 तेज रफ्तार और सायरन बजाते हुए दौड़ रही थी।
नशे में धुत्त इनोवा चालक युवक पर मोटर व्हीकल की कार्यवाही
पुलिस जांच में पता चला कि चालक शराब के नशे में धुत्त था और गाड़ी को सरकारी VIP स्टाइल में चला रहा था। इस नकली वीआईपी शो पर तुरंत ब्रेक लगाते हुए पुलिस ने इनोवा जब्त कर दी और चालक जयकांत बांधे पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119(3) और 185 के तहत कार्रवाई की गई
पुलिस ने सिखाया सबक
हुटर से स्टेटस नहीं बढ़ता, कोर्ट का नोटिस जरूर मिलता है।
VIP बनने का सपना, पुलिस ने SIP में बदल दिया (शराब इन पॉकेट)।
इनोवा निकली VIP कार लेकिन पहुंची सीधे माननीय न्यायालय।