गरियाबंद न्यूज घटारानी में दंतैल की दस्तक 12 गांवों में दहशत, सैलानियों की चहलकदमी बंद ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद न्यूज जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में एक दंतैल हाथी की आमद से 12 से ज्यादा गांवों में दहशत का माहौल। घटारानी पर्यटन स्थल पर भी हाई अलर्ट जारी, वन विभाग की गजराज टीम लगातार निगरानी में।

गरियाबंद फिंगेश्वर के गनियारी जंगल में एक अकेला दंतैल हाथी इन दिनों तबाही की दस्तक दे रहा है। ये कोई सामान्य मूवमेंट नहीं, बल्कि जंगल से निकलकर इंसानी बस्तियों की तरफ बढ़ते कदम हैं – और अब पर्यटन स्थल घटारानी भी इसकी जद में आ चुका है। वन विभाग ने यहां हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

गरियाबंद न्यूज

गरियाबंद न्यूज

गरियाबंद न्यूज 12 गांवों में दहशत का माहौल

गनियारी जंगल के आसपास बसे फूलझर, जोगीडीपा, खुड़सा, करचाल, बकतरा, गोरखा सहित 12 से अधिक गांव खतरे की सूची में हैं। ग्रामीणों को चेताया गया है कि वे रात के समय जंगल की ओर न जाएं और खेत-नदी-नाले से दूर रहें।

गजराज टीम की पैनी नजर

वन विभाग की गजराज टीम और अमला लगातार हाथी की लोकेशन ट्रैक कर रहा है। हाथी का मूवमेंट जंगल से बाहर की ओर होने की आशंका जताई गई है, जिससे घटारानी जलप्रपात जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी खतरे में हैं।

पर्यटकों को अलर्ट रहने की अपील

पर्यटन स्थल पर आने वाले लोगों को खास हिदायत दी गई है –

कृपया किसी भी हाल में जंगल के भीतर न जाएं, सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में न डालें।

गांवों में लाउडस्पीकर से घोषणा

गांवों में लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा की जा रही है कि ग्रामीण घरों में ही रहें, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर न निकलने दें। रात का समय सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जा रहा है।

जानवर नहीं, तबाही की घंटी है ये दंतैल!

स्थानीय लोगों की मानें तो यह हाथी पहले भी खेतों में फसल उजाड़ चुका है। वन विभाग को डर है कि अगर इसे जल्द रोका नहीं गया तो जान-माल का नुकसान हो सकता है।

आपात स्थिति में करें संपर्क

हाथी की लोकेशन की जानकारी या आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग की स्थानीय टीम को सूचित करें।

यह भी पढ़ें….दारू-ड्राइव का बढ़ता ट्रेंड घटारानी में टूटा गरियाबंद पुलिस ने किया 1 लाख 20 हजार के चालानों से ब्रेकडाउन ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!