हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
कोटपा कार्यवाही उरमाल में पान ठेले पर भी हुई कार्रवाई, कोटपा अधिनियम के तहत कसा शिकंजा गरियाबंद में आत्मानंद हाईस्कूल के पास स्कूल टाइम में सिगरेट पीते दो युवक को पुलिस ने कोटपा अधिनियम के तहत पकड़ा। उरमाल में पान ठेले पर भी चालानी कार्रवाई। पढ़ें पूरी खबर।
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ शहर में नशे की लत को रोकने के लिए पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। आत्मानंद हाईस्कूल से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार पुलिस ने दबिश दी और स्कूल समय में सिगरेट पीते दो युवकों को कोटपा अधिनियम (COTPA Act) के तहत धर दबोचा।

कोटपा कार्यवाही
कोटपा कार्यवाही स्कूल के बाहर धुआं-धार अड्डा
जानकारी के मुताबिक, आत्मानंद हाईस्कूल प्रबंधन ने कई बार पुलिस को सूचित किया था कि कुछ युवक स्कूल टाइम में गेट के पास जमा होकर सिगरेट पीते हैं, जिससे न केवल माहौल खराब होता है बल्कि विद्यार्थियों पर भी गलत असर पड़ता है। आज सुबह पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में पकड़ लिया और चालान काट दिया।
उरमाल में पान ठेले पर भी कार्रवाई
इधर, उरमाल ग्राम में स्कूल के करीब स्थित एक पान ठेले पर भी पुलिस ने कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की। आरोप है कि ठेले पर नाबालिगों को भी तंबाकू और सिगरेट बेची जा रही थी। कार्रवाई के बाद ठेलेदार को कड़ी चेतावनी दी गई।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि स्कूल और कॉलेज के आसपास किसी भी तरह की नशे की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई युवक या दुकानदार ऐसे काम में पकड़ा गया तो न केवल जुर्माना बल्कि कानूनी कार्रवाई भी होगी।
यह भी पढ़ें ….गोबरा नवापारा हमला गांव की गली में अचानक उभरी त्रिशूल की चमक पुरानी रंजिश ने लिखा खून से नया अध्याय