उल्लास साक्षरता महापरीक्षा: मरौदा में 45 असाक्षरों ने उत्साहपूर्वक दी परीक्षा, मां-बेटे और पति-पत्नी की जोड़ियों ने बढ़ाया हौसला ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

गरियाबंद, 23 मार्च 2025। साक्षरता की ओर बढ़ते कदमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मरौदा ग्राम में उल्लास साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला मरौदा में आयोजित इस परीक्षा में 45 असाक्षरों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे उनके चेहरे पर एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास झलक रहा था। परीक्षा के उपरांत कई परीक्षार्थियों ने अपनी खुशी को सेल्फी के जरिए भी कैद किया।

ग्राम में साक्षरता का नया उत्सव

मरौदा में आयोजित इस परीक्षा की सबसे खास बात यह रही कि इसमें मां-बेटे, पति-पत्नी और भाई-बहन की जोड़ियां भी शामिल हुईं। यह नजारा न केवल परीक्षा में भागीदारी को बढ़ाने वाला था, बल्कि समाज में साक्षरता को लेकर जागरूकता का संदेश भी दे रहा था। वर्षों से शिक्षा से वंचित लोग अब खुद को मुख्यधारा में लाने के लिए उत्साहित नजर आए।

प्रशासन और शिक्षकों की भूमिका सराहनीय

इस महत्वपूर्ण पहल में स्थानीय शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। परीक्षा केंद्र पर सभी प्राथमिक और माध्यमिक शाला मरौदा के शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

उल्लास साक्षरता महापरीक्षा का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ऋचा ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद, सहायक संचालक श्री पैकरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव और बीपीओ वेंकटेश साहू द्वारा किया गया। सभी अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए आगे भी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!