राजिम में दरिंदगी का किरायेदार टिफिन मांगने वाला निकला शिकारी, पुलिस ने दबोचा ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क

राजिम में दरिंदगी का किरायेदार में उत्तरप्रदेश निवासी किरायेदार ने टिफिन देने आई नाबालिग से की छेड़छाड़। गरियाबंद पुलिस ने आरोपी नजमुदीन उर्फ सुर्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

गरियाबंद जिसे समझा मेहमान, वो निकला वहशी! टिफिन की आड़ में मासूम की मासूमियत लूटने की साजिश रचने वाले उत्तरप्रदेश निवासी युवक नजमुदीन उर्फ सुर्या को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

राजिम में दरिंदगी का किरायेदार

राजिम में दरिंदगी का किरायेदार

राजिम में दरिंदगी का किरायेदार,  टिफिन देने जाती थी मासूम, मन में चल रहा था कुछ और…

मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। 4 मई 2025 को एक पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी अपने टिफिन सेंटर से नियमित रूप से टिफिन एक किरायेदार को पहुंचाया करती थी। आरोपी नजमुदीन उर्फ सुर्या (32 वर्ष), मेरठ उत्तरप्रदेश का निवासी है और राजिम में किराए से रह रहा था।

पीड़िता जब-जब टिफिन देने जाती, आरोपी की नजरें उसके मासूमपन पर गड़ी रहतीं। एक दिन तो सारी हदें पार करते हुए उसने नाबालिग से छेड़छाड़ कर दी। डर और शर्म के साए में जी रही लड़की ने अंततः परिजनों को पूरी बात बताई।

पुलिस ने किया कमाल, सबूतों समेत पकड़ा आरोपी

राजिम थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। गवाहों के समक्ष आरोपी की पहचान पक्की हुई और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का पूरा विवरण:

नाम: नजमुदीन उर्फ सुर्या
पिता का नाम: सलाउदीन
उम्र: 32 वर्ष
पता: तिहाई मोहल्ला, 508 मावना, मेरठ, उत्तर प्रदेश

गरियाबंद पुलिस को सलाम

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गरियाबंद पुलिस बेटियों की सुरक्षा के लिए चौकस है। Pairi Times 24×7 ऐसे जघन्य मामलों में त्वरित न्याय की मांग करता है और प्रशासन से अपील करता है कि ऐसे दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

और भी खबरें देखे ……जाने कौन था नक्सली साकेत ? गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने किया बड़ा खुलासा1

  1. ↩︎
कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!