हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | Pairi Times 24×7
रेत माफिया सोच रहे थे कि गर्मी में सिर्फ सूरज तपा करेगा, लेकिन खनिज विभाग ने बता दिया कि जब अफसर एक्शन मोड में हो, तो थाने की दीवारें भी तपने लगती हैं। जिले में हाल ही में पदभार संभालने वाले जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू ने अपने तेवर से साफ कर दिया है कि अब रेत का खेल बंद होगा।

कुछ घंटों में हुई बड़ी कार्यवाही ।
सिंधौरी रेत खदान से अवैध उत्खनन कर रही 2 चैन माउंटेन मशीनें जब्त कर पाण्डुका थाना भेज दी गईं। वहीं, अवैध रेत ले जा रही 6 हाईवा भी पकड़कर राजिम थाना पहुंचा दी गईं। कभी रात में गुपचुप चलने वाली ये मशीनें अब दिन-दहाड़े थाने में खड़ी हैं और माफिया वर्ग चुपचाप बगलें झांक रहा है।
10 मार्च से 3 अप्रैल तक का रिपोर्ट कार्ड:
रेत, मिट्टी, ईंट और चूना पत्थर के अवैध परिवहन के 26 मामलों में ₹8.41 लाख का जुर्माना वसूला गया है।
इसके अलावा रेत उत्खनन के एक अलग मामले में ₹50,000 की पेनाल्टी भी लगाई गई।
Pairi Times 24×7 बीते दो दिनों से अवैध रेत उत्खनन से जुड़ी खबरें प्रकाशित कर रहा था।
इन खबरों के बाद खनिज विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने सीमित संसाधनों के बावजूद पूरी तत्परता से मोर्चा संभाला।इस कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन अब अवैध खनन को लेकर सख्त रवैया अपना चुका है।
स्थानीय नागरिकों ने इस सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा
कि अब पर्यावरण और सरकारी नियमों की भी इज्जत होगी।—निष्कर्ष:खनिज विभाग की यह मुहिम बताती है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो कानून के पहिए कितनी भी भारी मशीनों को रोक सकते हैं। अब देखना यह है कि माफियाओं की अगली चाल क्या होगी—या फिर गेम ओवर?
और भी खबरें देखे ……गरियाबंद में डॉक्टर से CBI जांच का डर दिखाकर 6 लाख की ठगी, अधिवक्ता पर FIR