हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद डोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला जंगल में तेंदूपत्ता बांधने वाली रस्सी को तोड़ने गए व्यक्ति पर डोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला रस्सी तोड़ने गया था कमार
मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरी गांव निवासी राय सिंह कमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता बांधने के काम के लिए गया था। वह टोनही नाले के पास स्थित जंगल में रस्सी तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक मादा भालू जिसके साथ उसके दो शावक भी थे उसने उस पर हमला कर दिया। राय सिंह के पत्नी और बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। भालू के हमले से राय सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही भालू ने उसके हाथ-पांव पर भी हमला किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर किया जा वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में जाने से पहले सतर्कता बरतने की अपील की है। तेंदूपत्ता सीजन के दौरान इस तरह के हमले बढ़ने की आशंका रहती है। फिलहाल भालू के मूवमेंट पर वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। इधर वन विभाग ने राय सिंह कमर को जल्द ही मुआवजा देने की बात भी कही है ओर भी खबरें देखे…….. मैनपुर में बिजली संकट से जनता त्रस्तडोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
जंगल में सावधानी बरतने की अपील