हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
नवरात्रि में गरियाबंद में विहिप और बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि नवरात्रि में माता की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। संगठन ने सख्त अंदाज में कहा मूर्ति पूजा है, फैशन शो नहीं।
गरियाबंद नवरात्रि नजदीक आते ही प्रशासन की टेंशन और बढ़ गई है। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने साफ कह दिया है कि इस बार मां की मूर्तियों के मेकओवर का फैशन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। हाल ही में गणेश उत्सव में रायपुर लाखेनगर में जो क्रिएटिविटी देखने मिली थी, उसने संगठनों को भड़का दिया है। अब गरियाबंद में बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को गारंटी वार्निंग दे दी है । मूर्तियों से छेड़छाड़ हुई तो दोषियों की खैर नहीं!

नवरात्रि में
विहिप-बजरंग दल का अल्टीमेटम
ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस-प्रशासन आयोजन समितियों को हिदायत दे कि प्रतिमा स्थापना केवल परंपरा और मर्यादा के अनुसार ही हो। अगर किसी ने मूर्ति का डिज़ाइन अपग्रेड किया या मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ किया तो सीधा कठोर कार्रवाई होगी। परिषद ने कहा हम नवरात्रि में शांति, भक्ति और गरिमा चाहते हैं। लेकिन अगर किसी ने मां दुर्गा की प्रतिमा को फैशन शो का मंच बना दिया, तो फिर समाज की आस्था का ज्वालामुखी फट जाएगा।
संगठन की चेतावनी
विहिप जिला अध्यक्ष ने कहा मां की प्रतिमाएं हमारे लिए श्रद्धा का प्रतीक हैं, न कि कोई आर्ट एग्ज़िबिशन। मूर्ति के मेकअप में लिपस्टिक और ब्लशर लगाने की इजाज़त नहीं है। यानी साफ है कि इस बार मूर्ति सजावट की दुकानों से ज्यादा पुलिस की निगरानी का बाजार गरम रहेगा।
मौके पर कौन-कौन थे?
ज्ञापन सौंपते समय विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से निखिल यादव (जिला मंत्री, विहिप), मोहित साहू (जिला संयोजक, बजरंग दल), मनोज पटेल (छुरा प्रखंड) समेत कार्यकर्ता शामिल रहे। सबने मिलकर प्रशासन को भरोसा दिलाया कि त्योहार शांति और आस्था के माहौल में संपन्न होगा बस शर्त यही कि प्रतिमाओं का मूल डिज़ाइन जस का तस रहे ।