हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम के नाम पर नाबालिग लड़की को बहलाकर उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी गणेश सोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने न सिर्फ नाबालिग से संबंध बनाए, बल्कि उसे गर्भवती कर छोड़ भी दिया।

मामले की शिकायत पीड़िता की मां ने 1 अप्रैल को मैनपुर थाने में दर्ज कराई। 1 जनवरी 2024 में उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। शादी का वादा कर वह लड़की को अलग-अलग स्थानों पर घुमाता रहा और शारीरिक शोषण करता रहा।
फरवरी 2025 में पीड़िता ने जिला अस्पताल गरियाबंद में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद मां-बाप उसे घर ले आए। जब आरोपी से शादी और बच्ची को अपनाने की बात की गई, तो उसने इनकार कर दिया।
थाना मैनपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)(ढ़) भादवि और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 व 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने आरोपी गणेश सोरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी
गणेश सोरी पिता मेहत्तर सोरी
जाति – कमार
निवासी – थाना मैनपुर क्षेत्र, जिला गरियाबंद
और भी खबरें देखे …….. बैक फुट पर नक्सली