सोना-चांदी चमकाने के नाम पर 60 हजार की ठगी गरियाबंद में दिनदहाड़े चला ‘जादुई डिब्बा’ गेम ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद जिला मुख्यालय में सोना चांदी चमकाने के बहाने महिला से लगभग 60 हजार की ठगी। जानिए कैसे ठगों ने ‘जादुई डिब्बा’ गेम खेलकर उड़ा लिए गहने। पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।

गरियाबंद, गरियाबंद जिला मुख्यालय में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने “सोना-चांदी चमकाने” का झांसा देकर एक महिला से लगभग 60 हजार के गहने ठग लिए। मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज की गई है और पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

सोना-चांदी चमकाने के नाम पर 60 हजार की ठगी

सोना-चांदी चमकाने के नाम पर 60 हजार की ठगी

सोना-चांदी चमकाने के नाम पर 60 हजार की ठगी , ऐसे रची गई ‘डिब्बा जाल’ की साजिश

घटना संतोषी नगर वार्ड की है, जहां मनोज मेश्राम के घर दो अजनबी पहुंचे। इनमें से एक बाहर बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरा भीतर जाकर महिला से बोला मैडम, पुराने जेवर नया कर दूं? सोना-चांदी मिनटों में चमक जाएगा।

विश्वास दिलाने के लिए उसने कुछ सफेद पाउडर और एक डिब्बा दिखाया। महिला ने चांदी की पायल और 2-3 मंगसूत्र सहित अन्य गहने उसे सौंप दिए। ठग किचन में जाकर पानी गर्म करने का नाटक करने लगा और फिर गहनों को एक बंद डिब्बे में डालकर बोला इसे बाद में खोलकर देख लेना, जेवर अंदर ही हैं।

बाइक स्टार्ट, ठग स्मार्ट!

महिला को जैसे ही शक हुआ, तब तक बाइक पहले से स्टार्ट खड़ी थी और दोनों ठग पलक झपकते ही फरार हो चुके थे। जब डिब्बा खोला गया, तो अंदर से निकली सिर्फ राख और कपड़ा।

पुलिस कर रही तलाश

सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी झांसे में न आएं और किसी अनजान व्यक्ति से गहनों की सफाई न कराएं।

यह भी देखे …..1999 बैच की 25 साल पुरानी तपस्या पूरी,अब फील्ड में दिखेगा अनुभवी DSP का दम

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!