महादेव सट्टा एप 200 करोड़ की शाही शादी में ईडी ने डाला कड़वा हल्दी एप के दुबई कनेक्शन का जयपुर में बड़ा खुलासा ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

महादेव सट्टा एप जयपुर के फाइव स्टार होटल में 200 करोड़ की शाही शादी के दौरान महादेव सट्टा एप कांड में ईडी का बड़ा धमाका! दूल्हा फेरों के बाद फरार, तीन मेहमान गिरफ्तार – पढ़िए पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद 7 फेरे और 200 करोड़ खर्च फिर भी बच नहीं पाया सट्टा किंग जयपुर के फेयर माउंट होटल में बुधवार को महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के हाई-प्रोफाइल किरदार सौरभ आहूजा की शादी में ऐसा हंगामा हुआ कि दूल्हे ने सात फेरे तो पूरे किए, पर फेरे खत्म होते ही भाग साले भाग मोड ऑन कर दिया ईडी रायपुर टीम की छापेमारी से शादी का सारा ग्लैमर धरा रह गया और तीन मेहमान रंगरलियों में ही धर लिए गए।

महादेव सट्टा एप

महादेव सट्टा एप

महादेव सट्टा एप किराए के कमरे से 200 करोड़ की शादी तक सट्टेबाजी का चमत्कार

सौरभ और उसके पार्टनर हनी आहूजा पहले भोपाल में गुमनाम थे, पर महादेव सट्टा एप से जुड़े, फिर दुबई में महल जैसा कारोबार जमा लिया। जयपुर में भी हवाला के पैसों से मेहमानों को दुबई से उड़ाकर लाया गया – जैसे बारात नहीं, हवाला का इंटरनेशनल मीटिंग चल रही हो!

ईडी की टिप से फूटा सट्टेबाजी का शादी-बम

ईडी को पहले ही खबर थी कि इस राजसी शादी में सट्टा एप के खिलाड़ी जुटेंगे। दबिश के बाद होटल के कमरे-पर-कमरे खंगाले गए, दुल्हन तक से पूछताछ हुई और डिजिटल डिवाइस के साथ दस्तावेज भी जब्त किए गए। दूल्हे के हाथ से शादी की मिठाई तो छूटी ही, साथ में सट्टा नेटवर्क के काले खेल की नई परत भी खुल गई।

महादेव एप का शाही इतिहास दुबई में हीरो,भारत में जीरो

महादेव एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर ने भी फरवरी 2023 में दुबई में ही 200 करोड़ की शादी रचाई थी। उस शादी में भी छत्तीसगढ़ से बड़े व्यापारी और अफसर प्राइवेट जेट से पहुंचे थे। उस समय भी हवाला के जरिए पेमेंट से लेकर गुलदस्ता तक पहुंचाया गया था।

कैसे खड़ा हुआ यह ऑनलाइन सट्टेबाजी का महल?

भिलाई का सौरभ 2019 में दुबई पहुंचा और महादेव बुक एप शुरू किया। पहले जूस बेचने वाला ये शख्स कोरोना और आईपीएल के खाली स्टेडियम में 99 लाख यूजर्स का सट्टा सम्राज्य बना बैठा। इसने लाखों लोगों को कैशबैक और बोनस का झांसा देकर फंसा डाला और हवाला के जरिये पैसा इधर-से-उधर उड़ाता रहा।

अब ईडी के रडार पर महादेव का सट्टा कुनबा

सूत्रों के मुताबिक, इस शादी में सौरभ के अलावा धीरज आहूजा और विशाल आहूजा का कनेक्शन भी सामने आया है, जो दुबई में सट्टे के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से जुड़े हैं। अब ईडी ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में महादेव एप के पूरे सट्टा नेटवर्क पर और भी बड़ी कार्रवाई होगी। फिलहाल दूल्हा फरार है, पर ईडी की पकड़ से बच पाना नामुमकिन लग रहा है।

यह भी पढ़ें ….देवभोग में पटवारियों से भरी कार कैसे हुई हादसे का शिकार? झरियाबाहरा में पलटी कार से मचा हड़कंप ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!