हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
कर्रेगुट्टा ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ का लाल आतंक ध्वस्त,मौत की घाटी बनी कर्रेगुट्टा, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 17 दिन तक चला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन, 31 नक्सली मारे गए, 26 की पहचान, पहली तस्वीरें जारी। जानिए पूरी मुठभेड़ की रोमांचक कहानी।

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन
कर्रेगुट्टा ऑपरेशन 17 दिन के ऑपरेशन में मारे गए 31 नक्सली
बीजापुर कर्रेगुट्टा पहाड़ी की घाटियों में 17 दिन तक सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन अंदर ही अंदर कुछ बड़ा पक रहा था। और फिर… 22 अप्रैल को जो आग बरसी, उसने बीजापुर के नक्सल नक्शे को ही बदल दिया। CRPF, DRG, STF, कोबरा और बस्तर फाइटर्स की 10 हजार से ज्यादा फोर्स ने PLGA बटालियन और नक्सली कमेटियों के आखिरी गढ़ को ध्वस्त कर दिया।
17 दिन तक चले इस अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में 31 खूंखार नक्सली ढेर हुए हैं, जिनमें 17 महिला और 14 पुरुष शामिल हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इन में से 26 की पहचान हो चुकी है – और सभी पर था लाखों का इनाम।

सिर्फ मुठभेड़ नहीं, पूरा नेटवर्क ध्वस्त
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों के बंकर, कैंप, और कम्युनिकेशन सिस्टम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया। PLGA बटालियन नंबर 1 के 4 मेंबर्स, TSS कम्युनिकेशन इंचार्ज, नेशनल पार्क एरिया कमिटी के 2 सदस्य, और यहां तक कि नक्सलियों का डॉक्टर भी मारा गया।
ऑपरेशन का टाइमलाइन – ऐसे घिरे ‘लाल आतंकी’
22 अप्रैल: ऑपरेशन की शुरुआत
24 अप्रैल: 3 नक्सली ढेर
4 मई: 1 नक्सली ढेर
6 मई: 22 नक्सली ढेर – सबसे बड़ा हिट
8 मई: 5 नक्सली ढेर
पहली बार सामने आई 26 नक्सलियों की तस्वीरें
सुरक्षा बलों की ओर से जारी की गई तस्वीरों में कई कुख्यात नक्सली पहली बार कैमरे में कैद हुए हैं। इनमें से 3 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
क्या बोले अफसर?
बस्तर IG ने इसे “लाल आतंक की रीढ़ तोड़ने वाला ऑपरेशन” करार दिया है। स्थानीय लोगों में भी राहत की सांस देखी गई है।
यह भी देखे ….सीएम केबिनेट बैठक कई अहम बदलाव पर मुहर , स्कूल,कलाकार और कारोबारियों के लिए आई क्रांतिकारी घोषणाएं ।