हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में 5 घंटे की बिजली कटौती गरियाबंद में 13 जुलाई को कलेक्ट्रेट और टाऊन फीडर में लाइन कार्य के चलते बिजली आपूर्ति सुबह 12 से दोपहर 5 बजे तक बंद रहेगी। जानिए कौन-कौन से इलाकों पर होगा असर पैरी टाइम्स 24×7 पर ।
गरियाबंद – अगर आप गरियाबंद शहर में रहते हैं और रविवार को आराम से घर बैठकर पंखे के नीचे नींबू पानी की चुस्की लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है! 13 जुलाई 2025 को गरियाबंद में बिजली विभाग ने 5 घंटे की पावर कट की चेतावनी जारी की है।दरअसल, 11 केवी कलेक्ट्रेट फीडर और 11 केवी टाऊन 1 फीडर में तकनीकी सुधार व लाइन संबंधी कार्य किए जाने हैं, जिसके कारण दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।

गरियाबंद में 5 घंटे की बिजली कटौती
गरियाबंद में 5 घंटे की बिजली कटौती किन इलाकों में पड़ेगा असर?
बिजली कटौती का असर शहर के कई महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाकों में देखने को मिलेगा:
पुलिस लाइन फेस 1
डाक बंगला
रावण भाटा
देओभोग रोड
कलेक्टर कार्यालय
सिविल लाइन
कलेक्टर निवास
छुरा रोड
तहसील रोड
वार्ड नं 1
पुलिस थाना
बाजार क्षेत्र
मतलब साफ है बाजार से लेकर अफसरों के घर तक सब रहेंगे अंधेरे में!
जरूरी सूचना समय में बदलाव संभव
बिजली विभाग की ओर से जारी अलर्ट में साफ कहा गया है कि समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। यानी मौसम या तकनीकी कारणों से कटौती का समय आगे-पीछे भी हो सकता है।
यह भी देखे….बिजली बिल बढ़ा, कांग्रेस का पारा चढ़ा बिजली न्याय आंदोलन से झुलसेगी बीजेपी ?