हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद। मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के अनुचित व्यवहार के आरोपों ने न केवल जिला प्रशासन को कठोर कार्रवाई के लिए प्रेरित किया, बल्कि शिक्षा विभाग में सुधार की जरूरत को भी रेखांकित किया। छात्राओं द्वारा सीधे कलेक्टर को की गई शिकायत से मामला प्रकाश में आया और प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया।
शुरुआत से अंत तक घटनाक्रम
सोमवार को विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल में अनुचित व्यवहार और सुरक्षा की चिंताओं को लेकर गरियाबंद कलेक्टर को शिकायत सौंपी। कलेक्टर ने तुरंत जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जांच टीम ने दो दिन तक छात्राओं और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किए।
जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. साश्वत ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद अतिथि शिक्षक महेश कुमार साहू को “बेड टच” के आरोपों के चलते बर्खास्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए भी पत्र भेजा गया है। साश्वत ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन से बढ़ा दबाव
मामले की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए छात्रों के लिए सुरक्षित माहौल की मांग की। प्रशासन द्वारा शिक्षक को बर्खास्त किए जाने और जांच की प्रगति की जानकारी देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।