हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद जिले में अवैध रेत उत्खनन के मामलों पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। खनिज अधिकारी फगुलाल नागेश और तहसीलदार खोमन ध्रुव की अगुवाई में खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम कुरुसकेरा के अवैध रेत घाट पर छापा मारा। इस दौरान रेत उत्खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही चैन माउन्टेन मशीन को जब्त कर लिया गया।
जिला प्रशासन ने अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस संबंध में अधिकारी फगुलाल नागेश ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने सभी खनन स्थलों की निगरानी बढ़ा दी है और स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध रेत उत्खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।