हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद | जिले में अवैध रेत और मुरुम उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता सफीक खान की जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं। यह कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा तब की गई, जब खट्टी रोड स्थित नदी में अवैध रूप से रेत निकालने की शिकायत मिली थी।

शिवम नर्सिंग कॉलेज पर भी गिरी गाज
खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि मालगांव के शिवम नर्सिंग कॉलेज में अवैध रेत और मुरुम का भंडारण किया जा रहा है। इस पर विभाग ने कॉलेज को नोटिस जारी कर रॉयल्टी से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यदि कॉलेज प्रशासन तय समय सीमा में दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराता, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल-कॉलेजों में धड़ल्ले से पहुंच रही रेत
पिछले कुछ समय से जिले में अवैध रेत और मुरुम उत्खनन के मामले तेजी से बढ़े हैं। कई प्राइवेट स्कूल और कॉलेज अपने निर्माणाधीन भवनों में बिना अनुमति रेत और मुरुम डंप कर रहे हैं। जनपद पंचायत के पीछे बन रहे एक बड़े प्राइवेट स्कूल में भी इसी तरह अवैध रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब तक वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।
खनिज विभाग की सख्त चेतावनी
खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध उत्खनन और भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। जिन संस्थानों में अवैध रूप से रेत और मुरुम का इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हें पहले नोटिस देकर दस्तावेज मांगे जाएंगे, और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन वाहनों पर हुई कार्रवाई
खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से रेत खनन करते हुए सफीक खान की एक जेसीबी क्रमांक CG23 N6656 तीन ट्रैक्टर जिनके नंबर सीजी 23 N 2227 ग 23 N 4717 और CG 23 N 8658 को जप्त कर गरियाबंद थाने में कार्रवाई के लिए लाया गया है