हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
09 जून 2025 को सुकमा के कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर ASP आकाश राव गिरीपुंजे IED ब्लास्ट में घायल हुए और इलाज के दौरान शहीद हो गए। इसके अलावा एसडीओपी और थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल भारत बंद से पहले नक्सलियों ने रचा खूनी खेल।
गरियाबंद भारत बंद से एक दिन पहले, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के जंगलों में खौफ की पटकथा लिख दी। 09 जून 2025 की दोपहर, कोंटा डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे को कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED ब्लास्ट में गंभीर चोटें आईं, और इलाज के दौरान उन्होंने शहादत प्राप्त की।

गश्त पर निकले थे, नक्सली जाल में फंसे
ASP आकाश राव 10 जून को प्रस्तावित भाकपा (माओवादी) भारत बंद को देखते हुए पैदल गश्त पर निकले थे, इस दौरान नक्सलियों के द्वारा एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया था जिसकी जानकारी मिलने पर टीम वहां पहुंची थी लेकिन जंगलों में पहले से बिछाया गया था IED विस्फोटक । क्रेशरप्लांट के करीब ही नक्सलियों ने इसे छिपा रखा थ इस दौरान एसपी आकाश राव का पर आईडी की चपेट में आ गया । और बड़ा धमाका हुआ इस दौरान उनकेसाथ मौजूद एसडीओपी और थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
कई जवान भी घायल, हालात तनावपूर्ण
इस ब्लास्ट में एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी भी घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल कोंटा अस्पताल लाया गया। जबकि ASP गिरीपुंजे की हालत अत्यंत गंभीर थी, जिन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाने की कोशिश की गई — लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
16 वर्षों बाद फिर अफसर शहादत
2009 के बाद यह पहला मौका है जब नक्सलियों ने किसी बड़े अधिकारी को शहीद किया है। विनोद चौबे के बाद अब आकाश राव गिरीपुंजे, जिनकी शहादत ने प्रदेश भर को झकझोर दिया है।
सुकमा में हाई अलर्ट, जंगलों में सर्च ऑपरेशन
इस हमले के बाद से सुकमा, कोंटा, गोलापल्ली, एर्राबोरा मार्ग समेत पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना
स्थान: डोंड्रा, कोंटा-एर्राबोरा मार्ग, सुकमा
तारीख: 09 जून 2025
घटना: प्रेशर IED ब्लास्ट
ड्यूटी: ASP गिरीपुंजे पैदल गश्त पर थे
घायल: कई जवान, ASP गंभीर
स्थिति: इलाज के दौरान ASP शहीद